स्वतंत्र आवाज़
word map

'डाक टिकट पर अब आपके भी फोटो को स्थान'

स्वतंत्रता दिवस पर डाक विभाग की फोटोग्राफी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 June 2019 04:21:29 PM

postal department independence day photography competition

लखनऊ। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस-2019 के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग 'आधुनिक भारत में गांधीजी की विरासत' विषय पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसमें देश के सभी भागों से किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप द्वारा लिया गया मौलिक फोटोग्राफ भी स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट पर स्थान पा सकता है, विजेता प्रविष्टियों का प्रयोग स्वतंत्रता दिवस पर जारी स्मारक डाक टिकटों के डिजाइन एवं अन्य फिलेटलिक वस्तुओं के प्रयोग में किया जाएगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः 50000, 25000 और 10000 रुपये का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5000 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। परिणाम की घोषणा 15 अगस्त 2019 को की जाएगी। कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि संबंधित प्रतिभागी स्पीड पोस्ट के माध्यम से 30 जून 2019 तक ए-4 साइज के फोटो वाले कागज पर अपनी प्रविष्टि और उसकी सॉफ्टकॉपी एक सीडी में डालकर सहायक महानिदेशक (फिलेटली) कमरा संख्या 108 डाकभवन पार्लियामेंट स्ट्रीट नई दिल्ली-110001 पर भेज सकते हैं। मूल फोटोप्रिंट के पिछले हिस्से में प्रतिभागी का नाम, उम्र, लिंग, राष्ट्रीयता, पिनकोड सहित पूर्णपता, फोन या मोबाइल नंबर और ई-मेल के साथ फोटो में प्रदर्शित प्रतिकृति की तिथि एवं विवरण तथा कैमरा मॉडल भी लिखा होना चाहिए। प्रतिभागियों के लिए लिफाफे पर ‘स्वतंत्रता दिवस-2019 फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता’ का उल्लेख करना अनिवार्य है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]