स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना का बच्चों के साथ जुड़ने का प्रयास

भारतीय वायुसेना स्वागत सहप्रचार मंडप का उद्घाटन

मोबाइल गेमिंग ऐप 'इंडियन एयरफोर्सः ए कट अबव'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 31 July 2019 06:05:46 PM

indian air force facilitation-cum- publicity pavilion

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल भवन में भारतीय वायुसेना स्वागत सहप्रचार मंडप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री धोत्रे संजय शामराव और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ उपस्थित थे। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने आधिकारिक मोबाइल गेमिंग ऐप ‘इंडियन एयरफोर्सः ए कट अबव’ की शुरुआत की। एफसीपी हर वर्ष बाल भवन आने वाले साढ़े सात लाख से अधिक बच्चों के साथ जुड़ने का एक प्रयास है। यह एक अनूठी प्रौद्योगिकी है, जिसे कक्षा छह से नौ तक के आयु वाले बच्चों को भारतीय वायुसेना से जोड़ने के लिए ‘देखो और अनुभव करो’ की भावना के साथ विकसित किया गया है।
भारतीय वायुसेना स्वागत सहप्रचार मंडप में फ्लाइंग साइम्यूलेटर और सूचना संबंधी संवाद आधारित सुविधा मौजूद है, जिसके जरिए बच्चे वायुसेना में काम करने की विभिन्न संभावनाओं का जायजा ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें जी-सूट में पायलटों, उड़ान और विशेष कपड़े पहने हुए पुतलों, विभिन्न अभियानों व अभ्यासों के एलईडी वीडियो, युद्धक विमानों के लघु मॉडल भी मौजूद हैं, जिनसे भारतीय वायुसेना की शक्ति का पता चलता है। मोबाइल एप्लीकेशन में भारतीय वायुसेना के विभिन्न मिशनों और हवाई युद्ध को दर्शाया गया है। इसके जरिए खिलाड़ी को इन अभियानों में शिरकत करने का अनुभव होता है। खेल का पहला चरण आज लॉंच किया गया, जिसमें केवल एक खिलाड़ी खेल सकता है। कई खिलाड़ियों वाला खेल अक्टूबर 2019 में वायुसेना दिवस समारोह के दौरान लॉंच किया जाएगा। इंडियन एयरफोर्सः ए कट अबव एन्ड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध होगा, जिसे संबंधित प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]