स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षाक्षेत्र में स्वदेशीकरण को प्रोत्साहन-रक्षामंत्री

डीएसी की मेरीटाइम मोबाइल तटीय बैटरी की खरीद को मंजूरी

क्रूज मिसाइल सुपरसॉनिक ब्रह्मोस के साथ लैस किया जाएगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 9 August 2019 12:36:41 PM

defense minister chaired the first meeting of the defense procurement council

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने स्वदेशीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और अगली पीढ़ी की मेरीटाइम मोबाइल तटीय बैटरी (लंबी दूरी) की खरीद को मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में हुई एक बैठक में रक्षामंत्री को जानकारी दी गई कि एसडीआर एक जटिल और अत्याधुनिक संचार प्रणाली है, जिसे देश में ही डीआरडीओ, बीईएल तथा विपन इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग स्टैब्लिशमेंट ने डिजाइन और उसे विकसित किया है। यह सूचना साझा करने, सहयोग तथा उच्चगति डाटा के माध्यम से परिस्थिति जनजागरुकता में सहायक है और जैमरोधी क्षमता के साथ वायस कम्युनिकेशन हासिल कर सकती है।
अगली पीढ़ी की मेरीटाइम तटीय बैटरी को जमीन से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल सुपरसॉनिक ब्रह्मोस के साथ लैस किया जाएगा और तटों पर तैनात किया जाएगा। एनजीएमएमसीबी भारत रूस संयुक्त उद्यम कंपनी मेसर्स ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित और निर्मित है। स्वदेश में विकसित ये दोनों उपकरण अगली पीढ़ी के हैं और सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को प्रोत्साहित करेंगे। रक्षा खरीद में व्यावसायिक सुगम्यता पर फोकस को जारी रखते हुए डीएसी ने रक्षा खरीद प्रक्रिया 2016 में संशोधन को भी मंजूरी दी। राजनाथ सिंह की रक्षामंत्री का पदभार संभालने के बाद डीएसी की यह पहली बैठक थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]