स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 August 2019 02:06:54 PM
लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल जेके शर्मा (सेवानिवृत्त) ने रक्षा गलियारे की आगामी परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पहले वरिष्ठ रक्षा सलाहकार के रूपमें पदभार संभाल लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें विशेष रूपसे नियुक्त किया है, जिनसे न केवल भारी निवेश को आकर्षित करने के लिए, बल्कि कुशल और अकुशल दोनों क्षेत्रों में अभूतपूर्व रोज़गार उत्पन्न करने की उम्मीद की गई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोकस प्रमुख क्षेत्रों में से एक है। यूपी डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार रक्षा उत्पादन इकाइयों को रक्षा उत्पादन में सक्रिय भागीदारी के लिए विभिन्न नीतियों और प्रोत्साहनों के माध्यम से सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करेगी।
लेफ्टिनेंट जनरल जेके शर्मा 42 साल की शानदार सेवा के बाद भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज एवं कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और नेशनल डिफेंस कॉलेज भारत के पूर्व छात्र हैं। उन्हें फील्ड ऑपरेशन, फाइनेंशियल प्लानिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में व्यापक और विविध अनुभव के साथ उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड रखने का श्रेय है। दरअसल स्वदेशी रक्षा उपकरणों के विनिर्माण का 70 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण क्षमताओं के विकास के लिए निजी उद्यम को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, इसलिए भारत में रक्षा क्षेत्र की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए रक्षा विनिर्माण इकाइयों के उत्पादन स्तर को बढ़ाना और रक्षा विनिर्माण के लिए नई इकाइयों की स्थापना करना आवश्यक है।