स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 16 August 2019 06:44:44 PM
लखनऊ। राजभवन लखनऊ में ध्वजारोहण के बाद रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजभवन में राखी बांधी। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के घर जाकर रक्षा सूत्र बांधे। राज्यपाल को दिव्यांग बच्चों ने राखी बांधी तो राज्यपाल ने उन्हें दुलार किया। रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष, बच्चे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के ईर्द-गिर्द रहे।
राजभवन में राज्यपाल ने श्रीसत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, केयर एजुकेशनल ट्रस्ट, दिव्यांग बच्चों और राजभवन के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों को भी राखी बांधी एवं अपनी शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने राजभवन में प्रवास करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों को भेजकर सेना के जवानों और जेल बंदियों को भी राखी बंधवाई। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ त्यौहार नहीं बल्कि एक संस्कार है जो जीवन में रिश्तों के महत्व को समझाता है।