स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और अमेरिकी सेना में युद्धाभ्‍यास

साझा किए एक-दूसरे की विशेषज्ञता और अनुभव

दोनों देशों के बीच उत्कर्ष साझेदारी का प्रदर्शन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 September 2019 12:53:07 PM

india and us army maneuvers

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना की 5-20 इंफैंट्री बटालियन और भारतीय सेना के असम रेजिमेंट के सैनिकों के बीच ज्‍वाइंट बेस लुईस मैककॉर्ड वाशिंगटन में आयोजित युद्ध अभ्‍यास-2019 संपन्न हो गया है। युद्ध अभ्‍यास-2019 अमेरिका और भारतीय सेना की साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए अमेरिकी सेना प्रशांत के प्रायोजित थियेटर सिक्‍योरिटी कोऑपरेशन प्रोग्राम के तहत एक वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास था। प्रशिक्षण में किसी शहरी वातावरण में आतंकवादरोधी और विद्रोह रोकने अभियानों में शामिल विशेष ड्रिलों और प्रक्रियाओं पर ध्‍यान केंद्रित किया गया। त्वरित प्रतिक्रिया के लिए टीमों को हेलीकाप्टर से भेजा गया। क्षेत्र प्रशिक्षण के शुरुआती दिनों में बुनियादी युद्धाभ्यासों के बारे में प्‍लाटून स्तर का प्रशिक्षण शामिल था, जो बाद में कंपनी स्तर के परिचालनों की तरफ आगे बढ़ता है।
युद्धाभ्‍यास के तहत सैनिकों को प्‍लाटून स्‍तर की टीमों में गठित किया गया था। प्रत्‍येक टीम ने शहर के एक इलाके का नियंत्रण बनाए रखने की दिशा में या सिएटल टाउन में शहरी वातावरण में दुश्मन के ठिकानों पर हमले का परिचालन किया। सिएटल टाउन संभावित तैनाती का परिदृश्य जुटाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला एक नकली शहर था, सैनिकों ने दुश्‍मन के खतरों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए जरूरी सबक शामिल करते हुए तैयार की गई नीतिगत प्रक्रियाओं को सीखा। दोनों सेनाओं ने प्‍लाटून और कंपनी स्‍तरपर परिचालनों में एक-दूसरे की विशेषज्ञता और अनुभव से लाभ उठाया। भारतीय दस्‍ते को 'स्ट्राइकर' इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल पर काम करने का अनुभव प्राप्‍त हुआ और अमेरिकी सेना ने पहाड़ी इलाकों में इन्फैंट्री यूनिट में प्रशिक्षण का लाभ उठाया। इस प्रशिक्षण में क्रिकेट और फुटबॉल के खेल भी शामिल रहे। समापन समारोह में दोनों देशों की उत्कर्ष साझेदारी का प्रदर्शन देखने को मिला।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]