स्वतंत्र आवाज़
word map

'राष्ट्रों की प्रगति में समुद्र शक्ति की भूमिका'

भारतीय नौसेना का एझिमाला में समुद्र शक्ति सेमिनार

समुद्रीय क्षेत्र की गतिविधियों पर नज़र रखने का अवसर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 October 2019 12:31:37 PM

delhi series sea power seminar

एझिमाला (कन्नूर)। केरल के कन्नूर जिले के एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी इस 17 और 18 अक्टूबर को प्रतिष्ठित दिल्‍ली सीरीज समुद्र शक्ति सेमिनार-2019की मेजबानी कर रही है। इस वर्ष सेमिनार का विषय है-राष्ट्रों की प्रगति में समुद्र शक्ति की भूमिका। सेमिनार में तीन उपविषयों समुद्र शक्ति बनाम भूमि शक्ति-एक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्‍य, समुद्र शक्ति एवं जियो इकोनॉमिक्स तथा वैश्विक राजनीति में समुद्र शक्ति की केंद्रीयता को शामिल किया गया है। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल माधवेंद्र सिंह इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
समुद्र शक्ति सेमिनार में भाग लेने वाले वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों और शिक्षाविदों में वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा, पूर्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान, नितिन पाई निदेशक तक्षशिला संस्‍थान, अंतर्राष्‍ट्रीय संबंध और सरकार अध्‍ययन विभाग शिवनादर यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जबीन टी जैकब, कमोडोर उदय भास्कर निदेशक सोसाइटी फॉर पॉलिसी स्टडीज और कैप्टन आलोक बंसल निदेशक इंडिया फाउंडेशन शामिल हैं। सेमिनार को आईएनए में ऐतिहासिक माउंट दिल्‍ली नाम दिया गया है। इसका बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। सेमिनार के पांच संस्‍करण पहले भी हो चुके हैं। सेमिनार से युवा अधिकारियों और कैडेटों को एकसाथ समुद्रीय क्षेत्र की गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ-साथ इतिहास की मजबूत नींव रखने में भी मदद मिलेगी। सेमिनार की दिल्‍ली सीरीज ने हमेशा ही युवा कैडेटों और कॉलेज के छात्रों सहित सभी प्रतिभागियों को बौद्धिक अनुभव प्रदान किया है। दिल्‍ली सीरीज समुद्र शक्ति सेमिनार का छठा संस्‍करण भी शिक्षाप्रद होने का वादा करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]