स्वतंत्र आवाज़
word map

सैन्य अकादमी देहरादून में बनेगा अंडरपास

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखी वीडियो कॉंफ्रेंस से आधारशिला

अंडरपास निर्माण केलिए 45 करोड़ रुपये की लागत परियोजना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 September 2020 11:55:31 AM

military academy will be underpass in dehradun

देहरादून/ नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के परिसरों को जोड़ने वाले अंडरपास के निर्माण की आधारशिला रखी। रक्षामंत्री ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इन अंडरपास के निर्माण के लिए हरी झंडी मिलने में 40 साल लग गए, इससे अकादमी के तीनों परिसरों में निर्बाध आवाजाही हो सकेगी, अबतक प्रशिक्षु कैडेटों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने में बड़ी बाधा होती है, जो अब दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां आईएमए कैडेट्स की गतिविधियों के दौरान स्थानीय लोगों के लिए भी परेशानी खड़ी हो जाती है। रक्षामंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की जनसंख्या में लगातार वृद्धि होने से यातायात की आवाजाही भी काफ़ी बढ़ गई है, जिससे लगातार ट्रैफ़िक जाम होता रहता है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस अंडरपास के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग-72 पर यातायात का आवागमन आसान हो जाएगा, इससे देहरादून के लोगों के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के हिस्सों की जनता को भी बहुत फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि अंडरपास का प्रस्ताव अक्टूबर 1978 में जनरल कैडेट्स की सुरक्षा और देहरादून के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया था। हालांकि स्वामित्व और वित्तपोषण के विभिन्न मुद्दों के कारण परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 7 दिसंबर 2019 को पासिंग आउट परेड के दौरान इस अंडरपास निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]