स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वी अंचल परिषद के राज्‍य बढ़ाएंगे सहयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 April 2013 11:23:31 PM

sushil kumar shinde chairing the 20th meeting of the eastern zonal council, at kolkata

कोलकाता। पूर्वी अंचल परिषद की 20वीं बैठक बुधवार को कोलकाता में हुई। इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड राज्‍य शामिल हैं। बैठक की अध्‍यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने की तथा इसकी मेजबानी पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने की। सदस्‍य राज्‍यों से झारखंड के राज्‍यपाल, मंत्रियों, मुख्‍य सचिवों एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों तथा भारत सरकार के विभागों एवं विभिन्‍न मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्‍सा लिया।
सहभागियों का स्‍वागत करते हुए मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी क्षेत्र के राज्‍यों की रणनीतिक स्थिति पर प्रकाश डाला तथा समान महत्‍व के विभिन्‍न मुद्दों पर सदस्‍य राज्‍यों के बीच सहयोग और समन्‍वय बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने केन्‍द्र-राज्‍य एवं राज्‍य के अंतर्गत सहयोग के लिए प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए हाल ही में किए गए प्रयासों का खुलासा किया। उन्‍होंने परिषद की बैठकें शीघ्र बुलाने की आवश्‍यकता पर बल दिया ताकि क्षेत्र के राज्‍यों के बीच विभिन्‍न मुद्दों को सुलझाया जा सके।
झारखंड के राज्‍यपाल एवं ओडिशा और बिहार राज्‍यों के विभिन्‍न मंत्रियों ने जानकारी और गुप्‍त सूचना, जल, खनिज आदि राष्‍ट्रीय संसाधनों के उपयोग, कॉमन बार्डर चेक पोस्‍टों जैसे विभिन्‍न मुद्दे उठाए तथा क्षेत्र के राज्‍यों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्‍न तरीके सुझाए।
बैठक में शामिल राज्‍यों ने विचार-विमर्श के लिए कई नए मुद्दे पेश किए। यह निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल के मुख्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में मुख्‍य सचिवों की स्‍थाई समिति, परिषद की आगामी बैठक के लिए कार्य विवरण को अंतिम रूप देगी। यह बैठक ओडिशा में इस वर्ष बाद में आयोजित की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]