स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना लेखा कार्यालय की प्लेटिनम जुबली

सभी रैंकों के वेतन भत्तों जैसे कई अन्य लाभों के लिए उत्तरदायी

सेना डाक सेवा के समन्वय में 'स्पेशल डे कवर' जारी किया गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 10 August 2021 12:10:33 PM

air chief marshal releasing the 'special day cover' at the air force central accounts office

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना के केंद्रीय लेखा कार्यालय की प्लेटिनम जुबली मनाई। इस अवसर को मनाने केलिए सेना डाक सेवा के समन्वय में एक 'स्पेशल डे कवर' भी जारी किया गया। एएफसीएओ, जो भारतीय वायुसेना का शीर्ष लेखा कार्यालय है, वायुसेना के सभी रैंकों के वेतन और भत्तों के केंद्रीकृत संवितरण के अलावा उनके लेजर खातों, भविष्य निधि खातों और सेवानिवृत्ति तक और भी ऐसे कई लाभों को जारी करने केलिए उत्तरदायी है। एएफसीएओ की उत्पत्ति 'रॉयल एकाउंट बेस' के रूपमें हुई थी और इसका गठन 1945 में बॉम्बे में हुआ था। यह 1946 में मद्रास और उसके बाद 1947 में राजधानी नई दिल्ली आ गया।
वायुसेना का केंद्रीय लेखा कार्यालय नई तकनीकों को अपनाने में सबसे आगे रहा है और तेज़ी से लेखा विषयों के समाधान के माध्यम से वायुसैनिकों के मनोबल को लगातार बढ़ा रहा है, बदले में भारतीय वायुसेना की अभियानगत क्षमता को मजबूत कर रहा है। वर्ष 2020 के दौरान ऑप्स सपोर्ट रोल में उत्कृष्ट योगदान केलिए वायुसेना के केंद्रीय लेखा कार्यालय को 'चीफ ऑफ द एयर स्टाफ यूनिट प्रशस्तिपत्र' से सम्मानित किया जा चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]