स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 13 August 2021 03:42:58 PM
कोच्चि। भारतीय नौसेना की वेस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रीयर एडमिरल अजय कोचर ने सऊदी अरब यात्रा की शुरुआत रॉयल सऊदी नौसेना के ईस्टर्न फ्लीट के फ्लीट कमांडर रीयर एडमिरल माजिद अल कहतानी से मुलाकात करके शुरु की। यह मुलाकात किंग अब्दुल अजीज नेवल बेस में हुई, जो सऊदी अरब के पूर्वी बेड़े का मुख्यालय है। एफओसीडब्ल्यूएफ ने किंग फहद नौसेना अकादमी का भी दौरा किया और कमांडेंट रीयर एडमिरल फैसल बिन फहद अल घुफैली से मुलाकात की। सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ औसाफ सईद ने अल जुबैल में आईएनएस कोच्चि का दौरा किया, जहां उन्होंने एफओसीडब्ल्यूएफ और जहाज के कमांडिंग ऑफिसर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस भी की।
भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े के कमांडर ने भारतीय राजदूत के साथ सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत के गवर्नर सऊद बिन नायेफ अल सऊद से दम्मम में मुलाकात की। नौसैनिक अभियान के मोर्चे पर प्रथम द्विपक्षीय अभ्यास 'अल-मोहेद अल-हिंदी' केलिए तैयार भारतीय नौसेना की टीम ने अल जुबैल सऊदी अरब में किंग अब्दुल अज़ीज़ नौसेना बेस में एक समन्वय सम्मेलन केलिए रॉयल सऊदी अरब नौसेना के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की। एक-दूसरे की अभियानगत परिपाटियों की बेहतर समझ केलिए दोनों नौसेनाओं के संबंधित विषयों के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण व्याख्यान भी दिए।