स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत सरकार की पहल 'सब उड़ें, सब जुड़ें'

'सरकार आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध'

एक सितंबर से मध्य प्रदेश से इंडिगो की चार नई उड़ानें शुरु

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 August 2021 12:54:07 PM

indigo starts four new flights from madhya pradesh from september 1

भोपाल/ नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूपमें चार नई इंडिगो उड़ानें 1 सितंबर 2021 से राज्य में अपना परिचालन शुरू कर देंगी। नई उड़ानें हैं-दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली, ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर, इंदौर-ग्वालियर-इंदौर और ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय देशभर में नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने और उनके विकास को पंख देने के लिए प्रतिबद्ध है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ नागर विमानन मंत्रालय जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वीके सिंह और संसद सदस्य बरेली संतोष गंगवार ने इंडिगो की बरेली-मुंबई उड़ान को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले जुलाई में आठ नए मार्ग रूट ग्वालियर-मुंबई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद के साथ मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और गुजरात केलिए हवाई संपर्क को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन मार्गों का संचालन भारत सरकार की 'सब उड़ें, सब जुड़ें' पहल के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका मकसद देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों की महानगरों के साथ हवाई संपर्क को मजबूत करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]