स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर राज्यों में हाईस्पीड इंटरनेट जल्द

यूएसओएफ ने बीएसएनएल के साथ किया समझौता

बीएसएनएल को तीन वर्ष के लिए वित्तीय सहायता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 19 August 2021 12:28:51 PM

high speed internet in northeastern states soon

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उच्च गुणवत्ता और उच्चगति वाले इंटरनेट तक लोगों की पहुंच उपलब्ध कराने केलिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ एक समझौता किया है। इससे अगरत्तला कोकॉक्स बाजार/ कुआकटा के माघ्यम से बांग्लादेश सबमरीन केबल कंपनी लिमिटेड (बीएससीसीएल) के द्वारा 10 जीबीपीएस इंटरनेशनल बैंडविड्थ इंटरनेट कनेक्टिविटी को किराए पर प्राप्त किया जा सकेगा।
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इसके माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों को ई-सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्राप्त करने केलिए हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। समझौते के अंतर्गत उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय बैंडविड्थ को किराए पर लेने केलिए यूएसओएफ बीएसएनएल को तीन वर्ष केलिए वित्तीय सहायता प्रदान कराएगा। हाईस्पीड इंटरनेट की उपलब्धता के माध्यम से नागरिकों को ई-गवर्नेंस, ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ्य, ई-कॉमर्स, ई-बैंकिंग आदि जैसी विभिन्न ई-सेवाओं तक पहुंच प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]