स्वतंत्र आवाज़
word map

जबलपुर-दिल्ली रूट पर इंडिगो उड़ान शुरु

नागरिक उड्डयन मंत्री और राज्यमंत्री ने उड़ान को झंडी दिखाई

जबलपुर हवाईअड्डे के विकास केलिए 421 करोड़ रु. की स्कीम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 August 2021 03:06:04 PM

jabalpur to new delhi from indigo6e start of new airline

नई दिल्ली/ जबलपुर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप खरोला के साथ वर्चुअल रूपसे जबलपुर-दिल्ली सेक्टर केलिए इंडिगो उड़ान को झंडी दिखाई। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्ष में भारतीय उड्डयन का जनतंत्रीकरण संभव हो पाया है, जो उड्डयन आम लोगों केलिए दूर का सपना था, वह अब सभी केलिए सुलभ होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबलपुर मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है, इस शहर में विभिन्न सेक्टरों केलिए कई प्रकार के अवसरों की संभावना है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि आज से जबलपुर को देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ अतिरिक्त उड़ान कनेक्टिविटी प्राप्त हो गई है, इसके अतिरिक्त इस शहर को 28 अगस्त 2021 से इंदौर तथा हैदराबाद से अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 35 दिन में हमने मध्य प्रदेश में 44 नई उड़ानों का प्रचालन आरंभ कर दिया है, जिसमें से 26 विमान आवाजाही केवल जबलपुर से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हम न केवल पुराने रूटों का पुनरुत्थान कर रहे हैं, बल्कि नई रूटें भी आरंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने जबलपुर हवाई अड्डे के विकास केलिए 421 करोड़ रुपये की एक स्कीम को भी मंजूरी दे दी है, नए विकास में 10 हजार स्क्वायर फीट के एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एक नया एटीसी टावर तथा बड़े विमान प्रचालनों को व्यवहार्य बनाने केलिए रनवे के विस्तार को 1950 से 2750 मीटर करना शामिल है।
मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूपमें विख्यात जबलपुर में 8 जिलों-जबलपुर, सिवनी, मांडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, दिनदोरी तथा बालाघाट के डिविजनल मुख्यालय हैं। यह राज्य के सबसे मूल्यवान तथा विकसित शहरों में से भी एक है। हनुमंत बाड़ा जैन मंदिर, जबलपुर मदन महल, धुआंधार जलप्रपात, चौंसठ-योगिनी, भेड़ा घाट, मदन महल किले के निकट बैलेंसिंग रॉक, कचनार शहर में शिव प्रतिमा, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान जैसे बाघ अभ्यारण्य तथा पेंच नेशनल पार्क दुनियाभर के पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं। इसका एक समृद्ध इतिहास है और यह भारत की विरासत में भी झांकने का अवसर प्रस्तुत करता है। जबलपुर मैसर्स इंडिगो एयरलाइंस का कनेक्टेड 69वां घरेलू गंतव्य है। इन सीधी उड़ानों का लक्ष्य व्यापार एवं वाणिज्य में वृद्धि करना तथा जबलपुर में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है, खासकर ऐसे समय में जब भारतीय लगातार घरेलू छुट्टियों में ऐसे जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से अभीतक देश में विख्यात हैं। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के जल संसाधन, मत्स्य पालन कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट, मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, मध्य प्रदेश के सांसद राकेश सिंह, मध्य प्रदेश के सांसद शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश से वर्चुअल रूपसे भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]