स्वतंत्र आवाज़
word map

दो अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू उड़ानें शुरू

मध्‍य प्रदेश में नए विमानों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई

केंद्र सरकार ने की है यह पहल-ज्योतिरादित्य एम सिंधिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 1 September 2021 05:54:38 PM

jyotiraditya scindia started the first direct flight between indore-gwalior-delhi

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने कहा है कि इंदौर-ग्वालियर-दिल्ली मार्ग पर सीधी विमान सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की ‘सब उड़े सब जुड़ें’ पहल के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश के दो शहरों में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और इससे व्‍यापार एवं पर्यटन में नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 53 दिन में मध्‍य प्रदेश को 58 नई उड़ानों और 314 नए विमानों की आवाजाही से राज्‍य में इनकी संख्‍या 424 से बढ़कर 738 हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर पहले केवल 8 शहरों से जुड़ा था, लेकिन अब वह 13 शहरों से जुड़ चुका है और इसी प्रकार ग्वालियर का वायु संपर्क भी 4 शहरों से बढ़कर 6 शहरों तक हो गया है।
ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप खरोला के साथ आज अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू हवाई क्षेत्र संपर्क को मजबूत करने वाली दो उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ग्‍वालियर और इंदौर दिल्‍ली मार्ग के बीच इंडिगो की पहली सीधी उड़ान और एयर इंडिया की इंदौर-दुबई (संयुक्‍त अरब अमीरात) सीधी उड़ानें हैं, जिन्हें फिर शुरू किया गया है। गौरतलब है कि ग्वालियर अपने खूबसूरत किलों, मंदिरों, मकबरों, संग्रहालयों और महलों के लिए जाना जाता है, वायु संपर्क में बढ़ोतरी से वहां न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापार और वाणिज्य संबंधी गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। एयर इंडिया समूह वर्तमान में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और बिलासपुर से विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए विमानों की उड़ानें संचालित करता है, जिनमें वापसी उड़ानें भी शामिल हैं।एयर इंडिया वर्ष 2019 से इंदौर से दुबई के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय मार्ग पर सीधी उड़ान संचालित कर रही थी और अब वह नॉन-स्टॉप कनेक्शन के साथ फिर शुरू हो रही है।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से ही वर्चुअल तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषिमंत्री, प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश, भरत सिंह कुशवाहा बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री, विवेक नारायण शेजवलकर सांसद, डॉ सतीश सिकरवार विधानसभा सदस्य ग्वालियर पूर्व और अन्य विशिष्‍ट व्‍यक्तियों ने भी वर्चुअल तौर पर हिस्‍सा लिया। राजीव गांधी भवन नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में तुलसीराम सिलावट मंत्री जल संसाधन, उषा ठाकुर मंत्री पर्यटन, शंकर लालवानी सांसद, कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव भाजपा, रमेश मेंडोला सदस्य विधानसभा इंदौर, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ विधायक, महेंद्र हार्डिया विधायक, आकाश विजयवर्गीय विधायक, संजय शुक्ला, विशाल जगदीश पटेल विधायक इंदौर से वर्चुअल उपस्थित थे। इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमान प्र‍ाधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी हिस्‍सा लिया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]