स्वतंत्र आवाज़
word map

लेफ्टिनेंट गुरबीरपाल एनसीसी के नए डीजी

देश-विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियानों में रहे हैं गुरबीरपाल

कमांडो स्कूल और भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम के प्रशिक्षक रहे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 September 2021 01:30:55 PM

lt gurbirpal singh appointed as dg of ncc

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के 34वें महानिदेशक के रूपमें पदभार ग्रहण कर लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह को 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्रदान किया गया था। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून और एनसीसी के छात्र होने के साथ-साथ उन्होंने वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, महू में हायर कमांड कोर्स और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह नागालैंड और सियाचिन ग्लेशियर में आतंकवाद विरोधी वातावरण में कंपनी कमांडर रहे हैं। उन्होंने कश्मीर में वैली सेक्टर के गहन आतंकवाद विरोधी अभियानों में और लेबनान में संयुक्तराष्ट्र अंतरिम बल में एक स्पेशल फोर्सेज़ बटालियन की भी कमान संभाली है। वे नियंत्रण रेखा पर माउंटेन ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन की कमान के प्रमुख और ऑफिसर सेक्टर मुख्यालय राष्ट्रीय राइफल्स में जनरल स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस) एवं सैन्य अभियान निदेशालय और मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ भी रहे हैं। जनरल गुरबीरपाल सिंह कमांडो स्कूल और भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम में प्रशिक्षक रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]