स्वतंत्र आवाज़
word map

पीयूष गोयल ने पहलगाम का दौरा किया

कश्मीरी पंचायती संस्थाओं के कार्यों का निरीक्षण किया

पहलगाम में होमस्टे पर्यटन की योजना बनाने का निर्देश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 19 October 2021 06:04:38 PM

instructions for planning homestay tourism in pahalgam

पहलगाम। केंद्रीय वस्त्र, वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने पहलगाम का दौरा कर जहां पंचायती राज संस्थानों और उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की, वहीं उन्होंने पशुपालन, जिला उद्योग, आईसीडीएस, समाज कल्याण, बागवानी, भेड़ पालन, हथकरघा और हस्तशिल्प विभाग आदि के स्टालों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्रीय विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमनु, प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य रंजन पी ठाकुर, आयुक्त एवं सचिव एफसीएस एंड सीए जुबैर अहमद, डीडीसी अध्यक्ष अनंतनाग, डीसी अनंतनाग और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्टालों पर विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूपसे उन उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जो केंद्रशासित प्रदेश की निर्यात क्षमता में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को उत्पादकता बढ़ाने केलिए स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवजात शिशुओं के बीच बेबी किट भी वितरित की, लाडली बेटी योजना के लाभार्थियों में अनुदान बांटा। उन्होंने दूध वैन की खरीद केलिए लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र बांटे, समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यागों केलिए ट्राइसाइकिल भी वितरित की गई। केंद्रीय मंत्री ने हाल में निर्वाचित पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री को योजना और कार्यांवयन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने विकास निर्णयों में उन्हें शामिल करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
पंचायती राज संस्थाओं को साथ लेकर चलने में जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए पीयूष गोयल ने पीआरआई की ओर से रखी गई सभी समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को पहलगाम में होमस्टे पर्यटन की योजना बनाने का निर्देश दिया, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और पहलगाम की पर्यटन क्षमता को बढ़ाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम जनता की शिकायतों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने के माध्यम के तौरपर पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर जोर दिया। पीयूष गोयल से घाटी के उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग के सामने आ रही स्थानीय समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया, कश्मीरी शॉल के निर्यात में आने वाली बाधाओं, नए औद्योगिक पैकेज और मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को उनकी तरक्की सुनिश्चित करने केलिए पैकेज का विस्तार करने की जरूरत पर भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पीयूष गोयल ने अधिकारियों से श्रीनगर और दिल्ली हवाई अड्डों पर कश्मीरी शॉल के लिए परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों की मदद से स्थानीय परीक्षण सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया, जिससे इन उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने एक कालीन गांव स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा, जो आने वाले पर्यटकों केलिए स्थानीय शिल्प के प्रदर्शन केंद्र के रूपमें कार्य करेगा और वैश्विक स्तरपर स्थानीय कालीन उद्योग को बढ़ावा देगा। उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि स्थानीय उद्योग के लोगों को अपनी विशेषता और सेटअप यूनिटों के साथ आगे बढ़ना चाहिए, यहां केंद्रशासित प्रदेश में स्थापित किए जा रहे उद्योगों के निर्वाह को सुनिश्चित करने के तुलनात्मक लाभ हैं। केंद्रीय मंत्री दो दिन के दौरे पर कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]