स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 28 October 2021 12:58:52 PM
नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने होटल अशोका नई दिल्ली में खादी की सादगी शुद्धता निरंतर लोकप्रियता और परिधानों का खादी फैशन शो में जल्वा प्रदर्शित किया। मशहूर डिजाइनर और केवीआईसी सलाहकार सुनील सेठी की टीम के 10 नवोदित फैशन डिजाइनरों ने फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के इस फैशन शो में 60 डिजाइन प्रदर्शित किए, जिन्हें केवीआईसी की अखिल भारतीय खादी डिजाइनर प्रतियोगिता में चुना गया था। इस अवसर पर 3 फैशन डिजाइनरों को सम्मानित भी किया गया। डिजाइनर स्वाति कपूर को खादी को सबसे नैतिक और टिकाऊ कपड़ों के रूपमें चित्रित करने केलिए 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार केसाथ पहला इनाम दिया गया। यह संग्रह सैमुअल टेलर कोलरिज की 19वीं सदी की कविता कुबला खान से प्रेरित था।
डिजाइनर स्वाति कपूर ने ब्लॉक प्रिंटिंग, हैंड क्रोकेट व हाथ की कढ़ाई और अन्य प्रकार के फैब्रिक मैनिपुलेशन केसाथ सादे और सेल्फ चेक में बढ़िया खादी मलमल के कपड़े का इस्तेमाल किया। डिजाइनर ध्रुव सिंह को 5 लाख रुपये के नकद इनाम के साथ दूसरा रनरअप घोषित किया गया। अनारबाग नाम का उनका संग्रह कार्तिक के महीने में पूर्णिमा की रात में भगवान श्रीकृष्ण के अपने भक्त प्रेमियों केसाथ नृत्य से प्रेरित है। ध्रुव सिंह का विचार थाकि खादी को पहनावा बनाकर थोड़ा उत्सव का रूप दिया जाए, जो शरीर को आराम और सहजता के साथ फैशनेबल परिधान पहनने का अनुभव देता हो। उन्होंने सादा खादी सूती कपड़े का इस्तेमाल किया और सभी पहनावे पर बनाए गए डिज़ाइन पूरी तरह से बंगाल और गुजरात के कारीगरों द्वारा हाथ से कढ़ाई की जाती है, हाथ से मुड़ी हुई शुद्ध जरी के 6 तारों का उपयोग किया जाता है।
डिजाइनर कौशल सिंह और गौरव सिंह ने 2-2 लाख रुपये का तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। कौशल सिंह ने सादा बुनाई वाली खादी और नीली खादी डेनिम का उपयोग किया। प्रिंट आर्टवर्क का स्क्रीन में परिवर्तित किया गया था और कपड़े पर प्रिंट किया गया था। डिजाइनर गौरव सिंह ने शून्य अपशिष्ट डिजाइन तकनीक और कंट्रास्ट सिलाई लाइन विवरण का उपयोग करके खादी सूती कपड़े का भी इस्तेमाल किया। अखिल भारतीय खादी डिजाइनर प्रतियोगिता का आयोजन नए डिजाइन हस्तक्षेपों को पेश करने और खादी में एक आधुनिक कड़ी जोड़ने केलिए किया गया था। केवीआईसी को देशभर के युवा फैशन डिजाइनरों से 393 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें फैशन डिजाइनरों, डिजाइन संस्थानों के विशेषज्ञों और केवीआईसी के शीर्ष अधिकारियों की एक स्क्रीनिंग कमेटी ने 10 सर्वश्रेष्ठ डिजाइनरों का चुनाव किया था।
केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहाकि प्रतियोगियों के डिज़ाइन कपड़ों को जल्द ही खादी इंडिया के आउटलेट्स पर डिजाइनर परिधान के रूपमें उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहाकि यह विचार युवा पीढ़ी को खादी की ओर आकर्षित करने केलिए ऐसे कपड़ों के साथ है, जो आरामदायक, पहनने में आसान और आधुनिक हों। फैशन शो में नवोदित फैशन डिजाइनर्स को केवीआईसी पुरस्कार भी प्रदान किए गए। गौरतलब है कि पिछले दशक से देश में खादी ने फैशनेबल जीवन में अपनी खासी जगह बनाई है। इसका एक कारण केवीआईसी का खादी को हर जगह लोकप्रिय बनाने में पेशेवर अंदाज रहा है। एक समय था, जब खादी केवल राजनीतिज्ञों का ही परिधान हुआ करती थी, जबकि आज इसकी हर तरफ मांग है और इसके परिधान फैशन शोज में अवॉर्ड जीत रहे हैं।