स्वतंत्र आवाज़
word map

सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रोज़गार की खोज!

नौसेना की प्लेसमेंट एजेंसी व ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस में करार

सैनिकों को योग्यता अनुभव और सेवा अवधि का मिलेगा लाभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 30 October 2021 02:03:05 PM

navy's placement agency and optum global solutions tie up

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की प्लेसमेंट एजेंसी और युनाइटेड हेल्थ ग्रुप की सहायक कंपनी ऑप्टम ने एक समझौता किया है, जिसके माध्यम से दोनों संस्थाएं नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों केलिए रोज़गार के नए अवसर तलाशेंगी। भारतीय नौसेना के कार्मिक सेवा नियंत्रक वाइस एडमिरल सूरज बेरी और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितेश तालापात्रा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ऑप्टम और यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप का प्रतिनिधित्व यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप में पब्लिक अफेयर्स एंड स्ट्रेटेजिक एंगेजमेंट्स उपाध्यक्ष तथा कंट्री लीडर स्वाति रंगाचारी ने किया, जबकि आईएनपीए का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्रालय (नौसेना) आईएचक्यू में ईएसएम मामलों के कमोडोर पंकज शर्मा ने किया।
समझौते के तहत आईएनपीए ऑप्टम के भर्ती मानकों के अनुसार प्रासंगिक भूमिकाओं केलिए भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रित उम्मीदवारों के एक पूल की पहचान करेगा, बाद में चिन्हित व्यक्तियों के इन हाउस समावेशन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में कार्य करने केलिए सक्षम बनाएगी। ऑप्टम का लक्ष्य अपनी विविधता और समावेशन पहल केतहत पूर्व सैनिकों को उनकी योग्यता, अनुभव और उनकी सेवा अवधि के दौरान हासिल की गई विशेषताओं के अनुरूप अवसर प्रदान करना है। राष्ट्र केलिए अपनी सेवा पूरी करने के बाद पूर्व सैनिकों को रोज़गार के अवसर खोजने में मदद करने में भारतीय नौसेना प्लेसमेंट एजेंसी के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वाति रंगाचारी ने इस प्रयास का हिस्सा बनाने केलिए एडमिरल सूरज बेरी, कमोडोर पंकज शर्मा और कमांडर विजय को धन्यवाद दिया।
स्वाति रंगाचारी ने देश और इसकी प्रतिभा के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि युनाइटेड हेल्थ ग्रुप में हम विभिन्न समुदायों को सकारात्मक रूपसे लाभांवित करने केलिए समर्पित हैं, हम इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं और इससे भारत में अपने 30 हजार से अधिक मजबूत श्रमबल को बढ़ावा देने की उम्मीद करते हैं, ताकि एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण किया जा सके, जो वास्तव में सभी केलिए बेहतर हो सके। ऑप्टम के श्रम शक्ति उपाध्यक्ष सुमेक गोपाल ने कहा कि हम निःस्वार्थ भाव से देशसेवा करने वाले अपने पूर्व सैनिकों की भर्ती केलिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी करके सम्मानित एवं गर्व महसूस कर रहे हैं, वे अपने साथ विशेष कौशल लेकर आए हैं, जिन्हें एक स्वस्थ विश्व बनाने की दिशा में लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहाकि इस समझौते से हम सशस्त्र बलों के प्रति अपनी वचनबद्धता को आगे बढ़ाने तथा अपने सेवानिवृत्त सैनिकों को उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य जारी रखने केलिए एक मंच प्रदान करने की उम्मीद करते हैं।
वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने कहाकि आईएनपीए भूतपूर्व सैनिकों और पूर्व नौसैनिकों को सुविधा प्रदान करने तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं में उनकी सेवाएं लेते हुए उनके लिए रोज़गार के अवसर खोजने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहाकि इस उद्देश्य को पूरा करने वाले कार्यक्रमों की पहचान करने तथा उन्हें विकसित करने केलिए हमारा प्रयास कॉर्पोरेट क्षेत्र के साथ काम करने का है। एडमिरल सूरज बेरी ने कहाकि हम इस पहल पर ऑप्टम और युनाइटेड हेल्थ ग्रुप के साथ काम करने केलिए बहुत उत्सुक हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]