स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना केलिए रखरखाव अनुबंध

एचएएल से फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिमुलेटर की खरीद

जामनगर-गोरखपुर वायुसेना स्टेशन में स्थापित किए जाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 November 2021 01:33:30 PM

purchase of fixed base full mission simulator from hal

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय वायुसेना केलिए 357 करोड़ रुपये की कुल लागत पर पांच साल के व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध केसाथ हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड से जगुआर विमान हेतु दो फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिमुलेटर की खरीद के करार पर हस्ताक्षर किए हैं। ये सिमुलेटर जामनगर और गोरखपुर वायुसेना स्टेशनों में स्थापित किए जाएंगे। भारत 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान केतहत रक्षा क्षेत्र में उन्नत अत्याधुनिक तकनीकों एवं प्रणालियों को स्वदेशी रूपसे डिजाइन, विकसित और इनका निर्माण करने की अपनी शक्ति में लगातार वृद्धि कर रहा है।
एचएएल का फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिम्युलेटर का निर्माण आत्मनिर्भर भारत पहल को और अधिक बढ़ावा देगा, इससे देश में रक्षा उत्पादन एवं रक्षा उद्योग के स्वदेशीकरण में भी बढ़ोत्तरी होगी। संबद्ध उपकरणों केसाथ पहले एफबीएफएमएस को जामनगर वायुसेना स्टेशन में अनुबंध से 27 महीने केभीतर लगाया जाएगा और दूसरा एफबीएफएमएस गोरखपुर वायुसेना स्टेशन में अनुबंध से 36 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। भारतीय वायुसेना उन्नत लंबी दूरी के हथियारों के अनुकरण सहित पूरे संचालन आवरण में विभिन्न आकस्मिकताओं को पायलटों केलिए प्रदर्शित करके उड़ान प्रशिक्षण की गुणवत्ता को उच्च मानकों तक बढ़ाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]