स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 December 2021 05:59:03 PM
नई दिल्ली। भारत में आनेवाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सुगम यात्रा को सुनिश्चित करने केलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एयर सुविधा पोर्टल पर संपर्करहित स्व-घोषणा को अनिवार्य कर दिया है। एयर सुविधा पोर्टल अगस्त 2020 में शुरू किया गया था और अब इसे 30 नवंबर 2021 को जारी किए गए नए यात्रा दिशानिर्देशों को समायोजित करने केलिए सुदृढ़ किया गया है। एयर सुविधा भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के आगमन को आसान बनाने केलिए अपनी तरह का पहला डिजिटल पोर्टल है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का यह पोर्टल यात्रियों को आरटीपीसीआर, टीकाकरण की स्थिति इत्यादि केसाथ यात्रा और अंतिम प्रवास का विवरण प्रदान करने में सहायता करता है। मौजूदा समय में इससे राज्य के अधिकारियों को यात्रियों के संपर्कों का पता लगाने में सहायता मिलती है।
एयर सुविधा के कार्यांवयन का उद्देश्य भारत में आनेवाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को कठिनाई मुक्त, पंक्ति मुक्त और सुविधाजनक हवाई यात्रा प्रदान करना है। एयर सुविधा पोर्टल 30 नवंबर 2021 को नए यात्रा दिशानिर्देशों को अद्यतन करने केबाद 1 से 5 दिसंबर 2021 तक 2,51,210 यात्रियों को पहले ही सहायता प्रदान कर चुका है, इसके अलावा अगस्त 2020 में शुरू होने केबाद से अबतक 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल से लाभांवित किया गया है। कोविड-19 वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की आवश्यक रोकथाम सुनिश्चित करने केलिए एयर सुविधा पोर्टल से छूट वाले प्रपत्रों को हटा दिया गया है तथा अब भारत में आनेवाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों केलिए सभी विवरण भरना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत आनेवाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों केलिए अब विमान में बैठने से पहले आवश्यक दस्तावेजों केसाथ एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की घोषणा करना अनिवार्य है।
एयर सुविधा पोर्टल पर पासपोर्ट की प्रति, प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर कराए गए एक परीक्षण से पीसीआर नकारात्मक प्रमाणपत्र और टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है। आव्रजन केलिए भारत में आगमन पर ई-मेल में प्राप्त प्रति आवश्यक है, इसे विमान पत्तन स्वास्थ्य संगठन काउंटर पर सत्यापित कराना होगा। यात्रियों और स्वास्थ्य या राज्य अधिकारियों केलिए हवाई सुविधा को अनुकूल बनाने केलिए जोखिम वाले देशों के सभी आवेदनपत्र एच और लाल पट्टी केसाथ चिन्हित हैं और अन्य पर हरी पट्टी है, इससे आगमन पर पृथक्करण और प्रसंस्करण को सुचारू बनाने में सहायता मिलती है। यह सूची स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी सूचनाओं केअनुसार निरंतर परिवर्तित की जाती है। यह अनुप्रयोग जोखिम वाले अनुप्रयोगों को उजागर करने केलिए पिछले 14 दिन में विभिन्न देशों की यात्रा को भी ध्यान में रखता है। इस क्षेत्र को मानकीकरण केलिए बहुचयन ड्रॉपडाउन विकल्प में भी बनाया गया है। ड्रॉपडाउन सूची प्रदान करके क्षेत्रों का मानकीकरण उदाहरणार्थ-पते केलिए जिला और राज्य।
एयर सुविधा पोर्टल की शुरुआत में नवीनतम एडवाइजरी केसाथ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची और उपभोक्ता सेवा का लिंक भी है। जोखिम वाले देशों केलिए यात्रियों को सलाह दी जाती हैकि वे आगमन पर अपने परीक्षण की पूर्व-बुकिंग करें और स्व-घोषणापत्र जमा करने पर यात्रियों को संबंधित परीक्षण सुविधा का लिंक प्रदान किया जाएगा। सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को जोखिम वाले देशों से आने या वहां से गुजरने केलिए एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा पत्र जमा करना, नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करना, आगमन केबाद हवाई अड्डे पर कोविड-19 परीक्षण, 7 दिन केलिए होम क्वारंटाइन होना, 8वें दिन पुन: परीक्षण करवाना और यदि रिपोर्ट नकारात्मक हो तो अगले 7 दिन केलिए स्वयं की निगरानी करना अनिवार्य है। उन देशों की सूची जहां से यात्रियों को भारत आगमन केबाद परीक्षण शामिल हैं-ब्रिटेन सहित यूरोप के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, तंजानिया, हांगकांग और इज़राइल हैं। एयर सुविधा पोर्टल लिंक https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration है।