स्वतंत्र आवाज़
word map

दुनिया ने पूर्वोत्तर की अपार क्षमता नहीं देखी!

कपड़ा मंत्री ने किया दिल्ली में मेघालयन एज स्टोर का शुभारंभ

स्टोर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति को समर्पित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 10 December 2021 02:56:23 PM

inaugurated 'meghalayan age' the store in new delhi

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में मेघालयन एज स्टोर का शुभारंभ करते हुए कहा हैकि दुनिया ने अभी पूर्वोत्तर की अपार क्षमता देखी नहीं है। मेघालयन एज स्टोर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति को समर्पित करते हुए पीयूष गोयल ने कहाकि वे एक सच्चे कर्मयोगी थे और भारत को महान बनाने की भावना से ओतप्रोत थे। उन्होंने कहाकि मेघालय के शहतूत पर पाले जानेवाले कीड़ों से बने रेशम (मलबेरी सिल्क) के अलावा पूर्वोत्तर के शॉल, बांस, हस्तशिल्प और विभिन्न अनोखे उत्पादों का विशाल बाजार बन सकता है, जो न सिर्फ भारतीयों केलिए, बल्कि दुनियाभर के लोगों केलिए आकर्षण होगा।
कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्धृत कियाकि जब तककि भारत के पूर्वोत्तर, पूर्वी भाग पश्चिमी और दक्षिणी भारत के समकक्ष नहीं आ जाएंगे, देश विकास नहीं कर सकता और कहाकि उनके हृदय में पूर्वोत्तर के विकास की यह प्रतिबद्धता है, ऐसी गहरी अभिलाषा और पूर्वोत्तर के लोगों के बेहतर जीवन की उत्कंठा हैकि हम सभी मंत्रियों का यह कर्तव्य हो गया हैकि हम पूर्वोत्तर पर पूरा ध्यान दें और यह देखेंकि वहां और क्याकुछ किया जा सकता है। पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्य के विशिष्ट और उत्कृष्ट स्टोर की सहज शैली की प्रशंसा करते हुए एक ऐसे स्टोर की स्थापना केलिए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को बधाई दी।
पीयूष गोयल ने कहाकि मेघालयन एज स्टोर जहां राज्य के 43 हजार से अधिक बुनकरों और स्थानीय शिल्पकारों को एक ही छत के नीचे मेघालय की समृद्ध संस्कृति, विरासत, कला और राज्य के विशिष्ट उत्पादों को पेश करने का मौका मिलेगा, यह स्टोर राज्य के कुटीर उद्योग को भी समर्थन देगा। पीयूष गोयल ने कहाकि मेघालय के हमारे शिल्पकारों, बुनकरों और दस्तकारों की शानदार कृतियों को देखने केबाद मैं बस यही कह सकता हूंकि हम जो देख रहे हैं, वह सूरज की एक किरण मात्र है, जो दिख रहा है, उसकी तुलना में शिल्पकारों, बुनकरों और दस्तकारों की क्षमता अपार है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]