स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2022 शुरू

एनसीसी शिविर का थीम है 'आजादी का अमृत महोत्सव'

राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 5 January 2022 01:51:52 PM

national cadet corps director general lt gen gurbirpal singh

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने दिल्ली कैंट में औपचारिक रूपसे एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह 'सर्व धर्म पूजा' केसाथ शुरू हुआ। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने इस अवसर पर कैडेट्स का स्वागत किया और उन्हें एनसीसी के सबसे प्रतिष्ठित शिविर केलिए चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कैडेट्स को सलाह दी कि वे अपने प्रवास के दौरान क्षेत्र, भाषा, जाति और पंथ की बाधाओं को अलग रखते हुए चरित्र, परिपक्वता और निस्वार्थ सेवा केसाथ-साथ अनुशासन और आचरण के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करें।
एनसीसी के महानिदेशक ने कैडेट्स को शिविर में पूरे दिल से भाग लेने और महीनेभर चलने वाले शिविर के दौरान प्रत्येक गतिविधि से अधिकतम लाभ प्राप्त करने केलिए कहा, जबकि साथ ही सही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने केलिए भी कहा। उन्होंने कहाकि शिविर का उद्देश्य कैडेट्स के आत्मविश्वास को बढ़ाना, उनकी मूल्य परंपराओं को गहरा करना और राष्ट्र की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। गौरतलब हैकि गणतंत्र दिवस शिविर एनसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित किया जाता है और हर साल 1 से 29 जनवरी तक परेड ग्राउंड दिल्ली छावनी में आयोजित किया जाता है। शिविर में लगभग 2,200 कैडेट भाग लेते हैं, जो विशेष रूपसे भारतभर से चुने जाते हैं।
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर केदौरान प्रशिक्षण, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय एकता जागरुकता कार्यक्रमों में अंतर निदेशालय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। एनसीसी की दो मार्चिंग टुकड़ियां हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेती हैं। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस साल के गणतंत्र दिवस शिविर का थीम 'आजादी का अमृत महोत्सव' है। गणतंत्र दिवस शिविर का संचालन पूर्ण कोविड-19 प्रोटोकॉल केसाथ किया जा रहा है, जिसमें कुल संख्या कम-1,600 कैडेट हैं, इनमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करने वाले 17 राज्य निदेशालयों से 560 कैडेट लड़कियां हैं। एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन 28 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]