स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 06 May 2013 07:24:01 AM
कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जाधवपुर विश्वविद्यालय के समारोह में रविवार को बिचित्र टैगोर वेरिओरम वेबसाइट का उद्घाटन किया और जाधवपुर विश्वविद्यालय को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिचित्र वेबसाइट टैगोर की कला और विचारों के संदेश को विश्व में प्रसारित करेगी। उन्होंने विश्व-भारती, हारवर्ड विश्वविद्यालय और अन्य उन सभी संस्थानों को भी बधाई दी, जिन्होंने इस ऐतिहासिक वेरिओरम वेबसाइट को अपना असाधारण शैक्षिक सहयोग देकर अपने पास उपलब्ध अमूल्य सामग्री का योगदान किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि टैगोर की रचनाएं एक ऐसा खजाना है, जो मानवता को शाश्वत संदेश देता है।
राष्ट्रपति ने इस मौके पर देश की मौजूदा घटनाओं का भी संज्ञान लेते हुए उनपर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप से पूछना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं, हमारा नैतिक दिक्सूचक किस ओर इंगित कर रहा है, चिरकाल से हमें अपनी मां का सम्मान करने की शिक्षा दी गई है, महिलाओं का एक गौरव है, क्या उसके सामने हम आज गर्व से अपना सिर उठा सकते हैं ? राष्ट्रपति ने कहा कि टैगोर का साहित्य सभी के लिए उपलब्ध कराते समय हमें इस बात को भी याद रखना चाहिए कि उन्होंने हमारे लिए क्या उच्च नैतिक मानक तय किए। राष्ट्रपति ने लोगों से अपनी नैतिक दिशाएं पुन: तय करने को भी कहा।