स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 29 March 2022 12:15:14 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने केलिए मंत्रालय से जुड़ी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की। बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, लोकसभा और राज्यसभा से समिति के सदस्य, सचिव एमओआरटीएच एवं एमओआरटीएच, एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल, टीआरडब्ल्यू और पीआईबी के अधिकारी भी शामिल हुए। समिति के सदस्यों ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त की। बैठक में इस बात पर जोर दिया गयाकि व्यावहारिक, जागरुकता और प्रवर्तन के उपायों से देशभर में सड़क दुर्घटनाओं और इस कारण होनेवाली मौतों की संख्या को कम करने की जरूरत है।
सड़क सुरक्षा पर बैठक में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें खराब और खतरनाक सड़कों का सुधार, सड़कों को चौड़ा करने की आवश्यकता, राष्ट्रीय राजमार्गों पर एम्बुलेंस सुविधाओं और ट्रॉमा केयर सुविधाओं का प्रावधान, ड्राइवरों को सतर्क करने केलिए जीपीएस सिस्टम, सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजे का भुगतान, सड़कों का रखरखाव और मरम्मत, ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता (मौजूदा और इच्छुक ड्राइवरों दोनों केलिए) आदि शामिल हैं। नितिन गडकरी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई दुर्घटना नहीं होने वाला गलियारा यानी जीरो फैटेलिटी कॉरिडोर बनाने की पहल केलिए सेव लाइफ फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। बैठक में सेव लाइफ फाउंडेशन के सीईओ ने किफायती और प्रभावशाली तरीके से दुर्घटना स्थलों को ठीक करने केलिए रणनीति प्रस्तुत की और उनके संगठन द्वारा की गई एक केस स्टडी को भी दिखाया गया।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने समिति के सदस्यों से अनुरोध कियाकि वे अपने जिलों में जिला कलेक्टर, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी और अन्य राज्य एजेंसियों केसाथ सड़क सुरक्षा समिति के सांसदों की नियमित बैठकें करें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के क्षेत्रीय अधिकारियों और परियोजना निदेशकों को नियमित रूपसे बैठकों में भाग लेने और चल रही परियोजनाओं में उचित सड़क सुरक्षा हस्तक्षेप प्रदान करने का निर्देश दिया। नितिन गडकरी ने इस बात पर भी जोर दियाकि ड्राइवरों का प्रभावी प्रशिक्षण राष्ट्र की आवश्यकता है और समिति के सदस्यों को इस संबंध में मंत्रालय की पहलों केबारे में जानकारी दी गई। नितिन गडकरी ने सभी सदस्यों से अनुरोध कियाकि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने केलिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजें। बैठक में भारत में ड्राइविंग प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र, ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र, मॉडल निरीक्षण और प्रमाणन केंद्रों की स्थापना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा की दिशामें एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल, टीआरडब्ल्यू आदि के कार्यों सहित मंत्रालय के अधिकारियों के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और अधिकारियों से इस क्षेत्र में और भी बेहतर योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को देशमें सुरक्षित सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण और सड़क पर अधिक लोगों की जान बचाने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने केलिए प्रेरित किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के कार्य केलिए अपना बहुमूल्य समय देने केलिए सदस्यों को धन्यवाद दिया और मंत्रालय के अधिकारियों को छह महीने पर सलाहकार समिति की बैठक करने को कहा। सड़क मंत्रालय ने जोजिला सुरंग की प्रगति पर एक वीडियो दिखाया और ऊंचाई वाली जगहों पर काम करने की कठिन परिस्थितियों के बारेमें जानकारी दी। सदस्यों ने मंत्रालय के प्रयासों की अत्यधिक सराहना की और सड़क मंत्रालय की विभिन्न सड़क सुरक्षा पहलों से भी अवगत हुए।