स्वतंत्र आवाज़
word map

'सरकारी कामकाज में हिंदी का उपयोग बढ़ा'

भारी उद्योग मंत्रालय में वर्ष 2021 के हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार दिए

दक्षिण के लोग भी अब समझ रहें हिंदी का महत्व-भारी उद्योग मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 7 April 2022 02:28:20 PM

hindi pakhwada awards for the year 2021 given in the ministry of heavy industries

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा हैकि नरेंद्र मोदी सरकार में सरकारी कामकाज में हिंदी का उपयोग काफी बढ़ा है। भारी उद्योग मंत्रालय में वर्ष 2021 के हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार से प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहाकि बढ़ते कारोबार केसाथ दक्षिण के लोग भी अब हिंदी के महत्व को समझ रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह की खास तौरसे चर्चा करते हुए कहाकि वे किसी भी अन्य भाषा की तुलना में हिंदी को प्राथमिकता देते हैं। उद्योग भवन में खचाखच भरे सम्मेलन कक्ष में उन्होंने अनुवाद केलिए तकनीक का सहारा लेने के संबंध में कहाकि भाषांतर में गूगल सहित अन्य तकनीक की उपयोगिता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के समय सावधानी भी रखी जानी चाहिए, ताकि अर्थ का अनर्थ न होने पाए।
डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने इस बात पर संतोष व्यक्त कियाकि मंत्रालय में उन्हें लगभग सभी फाइलें हिंदी में प्रस्तुत की जा रही हैं और कई अधिकारी अब हिंदी केलिए अनुवाद पर निर्भर न रहकर स्वयं भी मूल कामकाज हिंदी में करने केप्रति प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने हिंदी को बढ़ावा देने में संसदीय राजभाषा समिति के प्रयासों की भी सराहना की। पुरस्कार वितरण समारोह में कुल 19 प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में 34 पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव अरुण गोयल, अपर सचिव निधि छिब्बर, संयुक्त सचिव विजय मित्तल, अमित मेहता, निदेशक रमाकांत सिंह, संयुक्त निदेशक मदनपाल सिंह और उप-सचिव (प्रशासन) राजेश कुमार, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (राजभाषा) कुमार राधारमण ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]