स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 April 2022 06:27:45 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार सुगम्य भारत अभियान की परिकल्पना को आगे बढ़ाने केलिए काम कर रही है, ताकि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों सहित पूरी तरह से सुलभ सार्वजनिक बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किया जा सके। विभिन्न एएआई हवाई अड्डों पर एम्बुलिफ्ट का यह नया आयाम परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगा, जोकि सुगम्य भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र है। सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत आने-जाने में परेशानी का सामना करनेवाले यात्रियों की सुविधा केलिए 14 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण-एएआई हवाई अड्डे अब एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित हो गए हैं।
यात्रियों की सुविधा केलिए व्हील चेयर पर दिव्यांग यात्री और स्ट्रेचर पर यात्रियों की सुविधा केलिए एएआई ने उन हवाई अड्डों केलिए 20 एम्बुलिफ्ट खरीदे हैं, जिनमें कोड सी और अन्य उन्नत स्तर के विमान के उड़ान का संचालन होता है, लेकिन एयरोब्रिज की सुविधा नहीं है। एम्बुलिफ्ट को मेक इन इंडिया नीति के अंतर्गत स्वदेशी रूपसे निर्मित किया गया है। एम्बुलिफ्ट सुविधा देहरादून, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, इंफाल, विजयवाड़ा, पोर्ट ब्लेयर, जोधपुर, बेलगाम, सिलचर, झारसुगुडा, राजकोट, हुबली 14 हवाई अड्डों पर शुरू हो चुकी है, इसके अलावा शेष छह हवाई अड्डों दीमापुर, जोरहाट, लेह, जामनगर, भुज और कानपुर हवाई अड्डे पर इस महीनेके अंततक चालू होनेकी संभावना है।
एम्बुलिफ्ट एक समय में एक परिचारक केसाथ छह व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर को ले जानेमें सक्षम हैं और हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम से सुसज्जित हैं। सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत एएआई की पहल यात्रियों को सुविधाजनक हवाई यात्रा प्रदान करेगी। इस सुविधा से उन हवाई अड्डों पर दिव्यांगजन की भी मदद हो सकेगी, जहां एयरोब्रिज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन्हें 63 लाख रुपये प्रति यूनिट की लागत से खरीदा गया है, लेकिन एएआई अपने हवाई अड्डों पर परिचालन एयरलाइनों को नाममात्र के शुल्क पर एम्बुलिफ्ट सुविधा प्रदान कर रहा है।