स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति को राजनयिकों ने दिया परिचय

राजनयिकों ने भारत से मजबूत संबंधों की प्रतिबद्धता दोहराई

स्लोवाक सूडान और नेपाल के राजनयिकों ने सौंपा परिचय पत्र

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 May 2022 04:11:32 PM

president ram nath kovind accepted credentials from ambassadors

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज राष्ट्रपति भवन में समारोहपूर्वक स्लोवाक गणराज्य, सूडान गणराज्य और नेपाल के राजदूतों ने अपना परिचय दिया। अपने-अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करनेवाले राजनयिकों में हैं-स्लोवाक गणराज्य के राजदूत रॉबर्ट मैक्सियन, सूडान गणराज्य के राजदूत अब्दुल्ला उमर बशीर अलहुसैन और नेपाल के राजदूत डॉ शंकरप्रसाद शर्मा। राष्ट्रपति ने परिचय पत्र स्वीकार करने के बाद तीनों राजनयिकों केसाथ अलग-अलग बातचीत की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजनयिकों को भारत में उनकी नियुक्तियों पर बधाई दी और उनके देशों केसाथ भारत के गर्मजोशी एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों के बारेमें और उनमें से प्रत्येक केसाथ भारत के बहुआयामी संबंधों पर जोर दिया। राष्ट्रपति ने स्लोवाक, सूडान और नेपाल के राजदूतों को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने, उनके कल्याण तथा उनके देशों के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि केलिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने राजदूतों के माध्यम से उनके राष्ट्राध्यक्षों को अपने व्यक्तिगत सम्मान से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में मौजूद राजनयिकों ने भी भारत केसाथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने केलिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]