स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-यूएई बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग

रक्षा सचिव से मिले यूएई के मेजर जनरल स्टाफ

भारत-यूएई संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 25 May 2022 05:30:41 PM

uae major general staff meets defense secretary

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय में सैन्य विकास प्राधिकरण के प्रमुख मेजर जनरल स्टाफ हसन मोहम्मद सुल्तान बानी हम्माद ने आज भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों केबीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मेजर जनरल ने रक्षा सचिव को भारत-यूएई संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की 11वीं बैठक केबारे मेंभी जानकारी दी। इस जेडीसीसी बैठक की सह-अध्यक्षता संयुक्त सचिव (सशस्त्र बल) दिनेश कुमार और संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय में सैन्य विकास प्राधिकरण के प्रमुख ने की थी।
भारत-यूएई रक्षा सहयोग समिति की बैठक में दोनों पक्षों ने सेनाओं केबीच गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की, इनमें संयुक्त अभ्यास, विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, उद्योग सहभागिता और अनुसंधान व विकास के क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। बैठक में रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने को लेकर संयुक्त उद्यम केलिए नए रास्ते की पहचान करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रों का परीक्षण करने का निर्णय लिया गया। मौजूदा संयुक्त अभ्यासों के क्षेत्र और जटिलताओं को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में 2023 में आपसी सुविधाजनक तारीखों पर संयुक्त अरब अमीरात में जेडीसीसी की अगली बैठक कराने पर सहमति हुई।
द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा एवं मार्गदर्शन करने केलिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालयों केबीच जेडीसीसी शीर्ष निकाय है। जनरल हसन मोहम्मद सुल्तान बानी हम्माद ने एकीकृत रक्षा स्टाफ के मुख्यालय में एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप प्रमुख (नीति नियोजन और सैन्य विकास) लेफ्टिनेंट जनरल अतुल्य सोलंकी से भी मुलाकात की। यूएई के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय रक्षा उद्योगों केसाथ बातचीत की और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद भी गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]