स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 28 May 2022 04:01:52 PM
नई दिल्ली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक भव्य अलंकरण समारोह में वर्ष 2019, 2020 और 2021 केलिए राष्ट्रपति द्वारा वीरता केलिए राष्ट्रपति पदक, सराहनीय सेवा केलिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा केलिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जीवन रक्षा पदक श्रृंखला से सम्मानित 104 आरपीएफ कर्मियों का सम्मान किया है। समारोह में एक मार्मिक क्षण भी आया, जब जगबीर सिंह की पत्नी सुनीता देवी रेल मंत्री से सम्मान प्राप्त करने केलिए मंच तक गईं, उनके पति जगबीर सिंह ने आदर्शनगर-आजादपुर रेल खंड, दिल्ली केबीच रेलवे ट्रैक पर 4 बच्चों की जान बचाते हुए ड्यूटी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। बेजोड़ वीरता का परिचय देते हुए उन्होंने अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर अपनी जान की परवाह किए बिना इन बच्चों की जान बचाई थी। उनके बलिदान केलिए उन्हें मरणोपरांत वीरता का राष्ट्रपति पुलिस पदक और जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर आरपीएफ जर्नल, आरपीएफ प्रशिक्षण नियमावली और आरपीएफ ड्रिल मैनुअल का विमोचन किया। उन्होंने डीजी आरपीएफ के नियंत्रण और पर्यवेक्षण केतहत सीसीटीवी सिस्टम के माध्यम से देशभर में निगरानी, विश्लेषण और पर्यवेक्षण केलिए सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की आधारशिला रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप सीआरआईएस द्वारा विकसित समर्पित आरपीएफ वेबसाइट का उद्घाटन किया। रेलमंत्री ने रेलवे के परिवर्तन केलिए पांच बुनियादी तत्व जैसे-अंत्योदय, प्रौद्योगिकी का समावेश, निवेश, संगठनात्मक पुनर्गठन और क्षेत्रीय इकाइयों के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि इनमें आरपीएफ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आरपीएफ की जनता केसाथ अपने जुड़ाव के कारण विशिष्ट स्थिति है। रेलमंत्री ने कहाकि 'सबका प्रयास' के माध्यम से रेलवे सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा एवं निर्धारित पूंजी निवेश के प्रावधान से आरपीएफ में अहम परिवर्तन आएगा, प्रोजेक्ट में सुरक्षा की योजना को अभिन्न अंग बनाया जाएगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहाकि गति शक्ति निदेशालय में आरपीएफ अधिकारियों का भी प्रतिनिधित्व होगा। रेलमंत्री ने जगाधरी हरियाणा में आरपीएफ कमांडो (कोरस) प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने केलिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी की भी घोषणा की। उन्होंने 'मेरी सहेली' अकेले यात्रा करनेवाली महिला यात्रियों की सुरक्षा केलिए आरपीएफ की पहल का शुभारंभ किया और बतायाकि मेरी सहेली मॉड्यूल सीआरआईएस के सहयोग से विकसित है और क्षेत्र में बेहतर समन्वय एवं निगरानी केलिए मेरी सहेली टीमों की सहायता करेगा। उन्होंने आरपीएफ के कार्यों को प्रदर्शित करने केसाथ-साथ जनता में जागरुकता पैदा करने केलिए समर्पित यूट्यूब चैनल की शुरूआत की, विशेष रूपसे डिजाइन बैटल फटिग ड्रेस एक अतिरिक्त वर्दी, दृश्यता बढ़ाने, बल की प्रभावशीलता और कर्मियों केबीच विश्वास पैदा करने केलिए लॉंच की। रेलमंत्री ने आरपीएफ कर्मियों को एक थीम गीत आरपीएफ अमृत गीत समर्पित किया, जिसे आश करण अटल ने लिखा है, नितिन शंकर ने संगीतबद्ध किया है और बॉलीवुड गायक जावेद अली ने जोश केसाथ प्रस्तुत किया है।
आरपीएफ डीजी ने रेलवे की संपत्ति की रक्षा करनेवाले बल से आरपीएफ को सहानुभूति और करुणा केसाथ यात्रियों की सेवा करने वाली इकाई में बदलने के बारेमें संक्षेप में बताया। उन्होंने आरपीएफ की विभिन्न उपलब्धियों, यात्री सुरक्षा और सहायता, बच्चों को बचाने, मानव तस्करी, प्रौद्योगिकी के उपयोग, सामुदायिक पहुंच के क्षेत्र में की जा रही पहलों को रेखांकित किया। उन्होंने सेवा ही संकल्प के उद्देश्य से व्यक्त आरपीएफ बल के सेवा लक्ष्य को उचित रूपसे समझाया। उन्होंने जनता का रेल यात्रा करते समय जागरुक रहने और सावधानी बरतने का आह्वान किया और उनसे आरपीएफ से संपर्क करने का भी अनुरोध किया, जिससे आरपीएफ उनकी मदद कर सके। समारोह में वीके त्रिपाठी अध्यक्ष और सीईओ रेलवे बोर्ड, राजिंदर खन्ना उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार और राकेश अस्थाना पुलिस आयुक्त दिल्ली भी उपस्थित थे।