स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-इज़राइल रक्षा संबंध और भी मजबूत'

इज़राइली रक्षामंत्री की पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह से भेंट

सहयोग बढ़ाने के संबंध में एक आशय पत्र का आदान-प्रदान किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 June 2022 11:37:01 AM

israeli defense minister meets pm narendra modi

नई दिल्ली। इजरायल के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (आरईएस) बेंजामिन गैंट्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पिछले कुछ वर्ष में भारत और इजराइल के बीच रक्षा सहयोग में तेजीसे प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ने भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन के अवसरों से लाभ उठाने के लिए इजरायली रक्षा कंपनियों को प्रोत्साहित किया। गौरतलब हैकि इस समय इजरायली सरकार का प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी इजरायल के रक्षामंत्री बेंजामिन गैंट्ज मिले और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
भारत और इज़राइल के रक्षा मंत्रियों ने दोनों देशों केबीच मौजूदा सैन्य गतिविधियों की समीक्षा की, जोकि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद बढ़ी हैं। उन्होंने भविष्य की प्रौद्योगिकियों तथा रक्षा सह-उत्पादन में अनुसंधान एवं विकास पर ध्यान देने केसाथ-साथ रक्षा से संबंधित सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने पारस्परिक सुरक्षा संबंधी चुनौतियों और सामरिक एवं रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर आपसी तालमेल को रेखांकित किया। उन्होंने सभी मंचों पर सहयोग बढ़ाने केलिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने भारत-इजरायल रक्षा सहयोग के मौजूदा ढांचे को और अधिक मजबूत करने के इरादे से दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग से संबंधित भारत-इजरायल विजन को अपनाया।
दोनों रक्षा मंत्रियों केबीच भविष्य की रक्षा प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के संबंध में एक आशयपत्र का आदान-प्रदान भी किया गया। इससे पहले दिन में इज़राइल के रक्षामंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया और स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केसाथ द्विपक्षीय बैठक से पहले उन्हें पारंपरिक रूपसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इज़राइल के रक्षामंत्री की दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यह पहली भारत यात्रा थी। रक्षा सहयोग द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक रहा है। इस वर्ष भारत और इज़राइल आधिकारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ भी मना रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]