स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 4 June 2022 03:56:13 PM
लखनऊ। कांग्रेस ने आरोप लगाया हैकि लखनऊ में सरकार का निवेश सम्मेलन केवल दिखावा है, जिसका मकसद वास्तव में सरकार की करोड़ों की जमीन उद्योगपतियों को कौड़ियों की कीमत पर लुटाना है। कांग्रेस के प्रवक्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया हैकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास की पटरी से बहुत दूर कर दिया है। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी इन्वेस्टर सम्मिट करा रही है, जिसका शाब्दिक अर्थ उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता इसे समझने में असमर्थ है। उन्होंने कहाकि सम्मिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे, यह डबल इंजन की सरकार पहले भी दो बार उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर सम्मिट करा चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सबसे ग़रीब प्रदेशों की सूची में तीसरे नंबर पर पड़ा हुआ है।
कांग्रेस के प्रवक्ता ने निवेश सम्मेलन पर एक बयान में कहाकि पिछली सम्मिट के क्या नतीजे रहे और तमाम समझौतों का ज़मीन पर क्या असर पड़ा, सरकार यह बता पाने में असफल रही है। संजय सिंह ने कहाकि महंगाई और बेरोज़गारी इस समय चरम पर है, किंतु सरकार सम्मिट के माध्यम से उद्योगपति मित्रों को खुश करने में लगी हुई है। उन्होंने कहाकि ऐसा लगता हैकि सरकार ऐसी इन्वेस्टर सम्मिट सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के हित में करती है, जिसका शिक्षित नौजवानों, किसानों और प्रदेश की गरीब जनता को कोई लाभ नहीं मिलता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहाकि प्रदेश में बेरोज़गार युवाओं की एक लंबी फौज खड़ी होती जा रही है, नौजवान प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हैं, सरकार इन्वेस्टर्स सम्मिट की चकाचौंध के माध्यम से नौजवानों के पलायन पर पर्दा डालना चाह रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहाकि योगी सरकार को पूर्व में हुईं इन्वेस्टर्स सम्मिट पर श्वेतपत्र लाना चाहिए और प्रदेश की जनता को बताना चाहिएकि इन्वेस्टर्स सम्मिट से प्रदेश की जनता को क्या लाभ हो रहा है? सम्मिट के माध्यम से उद्योगपतियों को करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव दी जा रही है, मगर नौजवान और किसान पलायन या आत्महत्या को मजबूर हैं। उन्होंने कहाकि सरकार को नौजवानों और किसानों की मूल समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। गौरतलब हैकि कल लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी सरकार ने एक निवेश सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशभर के प्रमुख उद्योगपति एवं निवेशक आए थे। इस सम्मेलन में अस्सी हजार करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया गया है, लेकिन कांग्रेस का कहना हैकि यह सब दिखावा है और इसके माध्यम से सरकार की महंगी जमीनें उद्योगपतियों को कौड़ियों में देने की योजना है।