स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री की अगवानी करने पहुंचे यूएई राष्ट्रपति

भारत-यूएई में घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण एवं जनजन में ऐतिहासिक जुड़ाव-मोदी

दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पहलुओं की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 29 June 2022 02:16:35 PM

sheikh mohamed bin zayed al nahyan arrives to welcome narendra modi at abu dhabi airport

अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैकि वह अबू धाबी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने केलिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के विशेष भाव से अभिभूत हैं, उसके प्रति मेरा आभार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगस्त 2019 में अबू धाबी के दौरे केबाद दोनों राजनेताओं केबीच यह पहली सन्मुख बैठक थी। प्रधानमंत्री की ओर से पिछले महीने शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करना उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। प्रधानमंत्री ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहन्नौ बिन जायद अल नाहयान, उप प्रधानमंत्री शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के एमडी शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान, विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान सहित परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को संयुक्त अरब अमीरात के तीसरे राष्ट्रपति के रूपमें चुने जाने और अबू धाबी का शासक बनने पर भी बधाई दी। दोनों राजनेताओं ने भारत-संयुक्त अरब अमीरात व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की, जिसे उन्होंने इन कुछ वर्षों में सावधानीपूर्वक विकसित किया है। गौरतलब हैकि दोनों देशों ने 18 फरवरी को वर्चुअल बैठक के दौरान व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो 1 मई से लागू हो चुका है, इस समझौते से दोनों देशों केबीच व्यापार और निवेश को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दोनों केबीच वित्तीय वर्ष 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार करीब 72 अरब अमरीकी डॉलर का था। संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार और दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। भारत में संयुक्त अरब अमीरात से एफडीआई लगातार बढ़ा है और वर्तमान में यह 12 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक है।
वर्चुअल समिट के दौरान दोनों राजनेताओं ने एक विजन स्टेटमेंट भी जारी किया था, जिससे व्यापार, निवेश, अक्षय ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, कौशल, शिक्षा, संस्कृति, जन-जन के बीच संबंध सहित विभिन्न क्षेत्रों में आनेवाले वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग केलिए रोडमैप तैयार किया गया है। दोनों राजनेताओं ने इस बात पर संतोष व्यक्त कियाकि भारत और संयुक्त अरब अमीरात अपने घनिष्ठ, मैत्रीपूर्ण संबंधों और जनजन केबीच ऐतिहासिक जुड़ाव को और भी अधिक मजबूत करने केलिए इन क्षेत्रों में घनिष्ठ साझेदारी बनाना जारी रखे हुए हैं। भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में एक मजबूत साझेदारी है, जिसके माध्यम से अब अक्षय ऊर्जा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को विशेष रूपसे कोविड-19 महामारी के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख भारतीय समुदाय की देखभाल करने केलिए धन्यवाद दिया। उन्होंने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को जल्द से जल्द भारत आने केलिए भी आमंत्रित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]