स्वतंत्र आवाज़
word map

मिस्र में वायुसेना का सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम

भारतीय वायुसेना का चालक दल प्रशिक्षकों के रूपमें ले रहा है भाग

भारत और मिस्र में रक्षा सहयोग एवं सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 9 July 2022 12:45:54 PM

indian air force strategic leadership program in egypt

काहिरा। भारतीय वायुसेना की टुकड़ी मिस्र काहिरा वेस्ट एयरबेस में इजिप्शियन एयरफोर्स वेपन स्कूल में सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है। यह कार्यक्रम 24 जून को शुरू हुआ था और 23 जुलाई को समाप्त होगा। भारतीय वायुसेना तीन सुखोई-30 एमकेआई विमानों केसाथ भाग ले रही है। भारतीय दल को पहुंचाने केलिए दो सी-17 विमानों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने जामनगर एयरबेस भारत से चार देशों के ऊपर गुज़रते हुए छह घंटे तक बगैर रुके काहिरा वेस्ट एयरबेस मिस्र तक की यात्रा तय की है।
टैक्टिकल लीडरशिप प्रोग्राम एक अनूठा युद्धाभ्यास है, जिसमें भारतीय वायुसेना का चालक दल प्रशिक्षकों के रूपमें भाग ले रहा है। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना की पहुंच और क्षमता को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है और भारत-मिस्र केबीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान में भी सहायता करेगा। अभ्यास के पहले दो हफ्तों के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों ने दिन और रात के मिशन में भाग लिया, जिसमें हवा से जमीन और हवा से हवा में युद्ध के परिदृश्य शामिल थे, साथही मिस्र के एफ -16, राफेल और मिग 29 विमानों केसाथ कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू गतिविधि शामिल थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]