स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्राजील नौसेना के प्रतिनिधि भारत आए

भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण प्रयासों पर की बातचीत

आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर व्यापक विचार-विमर्श किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 July 2022 11:33:46 AM

brazilian navy representative visits india

नई दिल्ली। ब्राजील की नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक उत्पादन एवं इंजीनियरिंग के निदेशक वाइस एडमिरल लिबरल एनियो ज़ानेलैटो के नेतृत्व में नई दिल्ली का दौरा किया तथा भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों केसाथ चर्चा की। ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ मैटेरियल वाइस एडमिरल संदीप नैथानी से भी मुलाकात की। इससे पहले ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः 11 और 12 जुलाई को मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का भी दौरा किया।
ब्राजील एवं भारतीय नौसेना के नेतृत्व केबीच आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ जिसमें पनडुब्बी रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सामान्य रखरखाव से जुड़े नज़रिए, हथियारों एवं सेंसर के उन्नयन और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने केलिए भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण प्रयासों पर बातचीत की गई। गौरतलब हैकि ब्राजील के साथ भारत के संबंध पांच शताब्दी पुराने हैं। औपनिवेशिक दिनों में भारत और ब्राजील के बीच कई कृषि फसलों का आदान-प्रदान किया। भारतीय मवेशियों को भी ब्राजील में आयात किया गया था। ब्राजील में ज्यादातर मवेशी भारतीय मूल के हैं। भारत और ब्राजील के बीच राजनयिक संबंध 1948 में स्थापित किए गए थे। हाल हीमें ब्राजील और भारत ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और विकास, पर्यावरण, संयुक्तराष्ट्र के सुधार और यूएनएससी विस्तार जैसे मुद्दों पर बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग किया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]