स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-मालदीव मित्रतापूर्ण संबंधों में नया जोश'

हमारा सहयोग एक व्यापक भागीदारी का रूप ले रहा है-नरेंद्र मोदी

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह केसाथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 2 August 2022 04:57:12 PM

maldives president ibrahim solih and pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह केसाथ एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य दिया, जिसमें उन्होंने कहाकि इन कुछ वर्ष में भारत और मालदीव के मित्रतापूर्ण संबंधों में नया जोश आया है, हमारी नजदीकियां बढ़ी हैं और कोविड महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद हमारा सहयोग एक व्यापक भागीदारी का रूप लेता जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि आज राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह केसाथ कई विषयों पर व्यापक चर्चा की, हमने हमारे द्विपक्षीय सहयोग के सभी आयामों का आकलन किया और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमने ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्टस की शुरुआत का स्वागत किया है, यह मालदीव का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहाकि 'ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट' का उद्देश्य राजधानी माले को विलिंगली, गुल्हिफाल्हू और थिलाफुशी के जुड़ने वाले द्वीपों से जोड़ना है, यह गुल्हिफाल्हू में एक बंदरगाह के विकास में मदद करते हुए माले में भीड़भाड़ कम करेगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि हमने ग्रेटर माले में 4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के निर्माण के प्रोजेक्ट्स का रिव्यु भी किया, हम इसके अतिरिक्त 2000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स केलिए भी वित्तीय सहायता देंगे। उन्होंने कहाकि हमने 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त ऋण व्यवस्था का निर्णय भी किया है, ताकि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हो सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि हिंद महासागर में ट्रांस-नेशनल अपराध, आतंकवाद तथा ड्रग्स तस्करी का खतरा गंभीर है, इसलिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत एवं मालदीव केबीच करीबी संपर्क और समन्वय पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता केलिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इन सभी साझा चुनौतियों के ख़िलाफ़ हमने अपना सहयोग बढ़ाया है, इसमें मालदीव के सुरक्षा अधिकारीयों केलिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सहयोग भी शामिल है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि उन्हें यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हैकि भारत, मालदीव सुरक्षा बल केलिए 24 वाहन और एक नौसेना नाव प्रदान करेगा। उन्होंने कहाकि हम मालदीव के 61 द्वीपों में पुलिस सुविधाओं के निर्माण में भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहाकि मालदीव सरकार ने 2030 तक कार्बन एमिशन को नेट जीरो करने का लक्ष्य रखा है और मैं यह आश्वासन देता हूंकि इस लक्ष्य की प्राप्ति केलिए भारत मालदीव को हर संभव सहयोग देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड की पहल की है और इसके तहत हम मालदीव के साथ प्रभावी कदम उठा सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज भारत-मालदीव पार्टनरशिप न सिर्फ दोनों देशों के नागरिकों के हित में काम कर रही है, बल्कि क्षेत्र केलिए भी शांति, स्थिरता और समृद्धि का स्रोत बन रही है। उन्होंने कहाकि मालदीव की किसी भी जरुरत या संकट में भारत पहला प्रतिसादकर्ता रहा है और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौते हुए। 'भारत मालदीव विकास सहयोग' का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करती हुई एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]