स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 13 December 2022 12:34:07 PM
नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशामें एक और बड़ी पहल करते हुए सीएपीएफ कैंटीनों में सरसों के तेल की आपूर्ति केलिए असम राइफल्स केसाथ एक समझौता किया है। समझौता ज्ञापन पर केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार की उपस्थिति में क्षेत्रीय उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी केवीआईसी जितेंद्र कुमार गुप्ता और असम राइफल्स के कमांडेंट बीजू के सैम ने हस्ताक्षर किए। गौरतलब हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के समर्थन में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने केलिए और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अर्धसैनिक बलों को दिए निर्देशों के अनुरूप यह पहल की गई है। एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने इसका स्वागत किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतभर में सीएपीएफ कैंटीनों पर केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को भी अनिवार्य किया है। असम राइफल्स जल्द ही लगभग 2.71 करोड़ रुपये मूल्य के 458 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले कच्ची घानी सरसों के तेल की आपूर्ति करने का ऑर्डर देगी। केवीआईसी इस ऑर्डर पर तेल की आपूर्ति 2022-23 के दौरान करेगा। कोल्हू वाले सरसों के तेल को बीआईएस विनिर्देश संख्या आईएस: 10325-2000 के अनुरूप 15 किलोग्राम वर्ग के आईएसआई चिन्हित टिन और पूरे भारत में लागू बीआईएस/ एफएसएसएआई मानदंडों के विनिर्देश के अनुसार 1 लीटर पैट बोतल में पैक किया जाएगा। केवीआईसी सरसों के तेल की आपूर्ति उपयुक्त एफएसएसएआई मानकों के अनुरूप करेगा।
सरसों के तेल की गुणवत्ता की जांच प्राप्तकर्ता के यहां डीजी असम राइफल्स के अधिकारियों का एक बोर्ड करेगा। मानव उपभोग केलिए मजबूती, संपूर्णता और फिटनेस की दृष्टि से आपूर्ति किए जानेवाले सरसों के तेल के उपयोग की अवधि आपूर्ति की तारीख से लगभग 9 महीने की होगी। असम राइफल्स के आपूर्ति का ऑर्डर देने की तारीख से 45 दिन के भीतर केवीआईसी यह आपूर्ति करेगा। माल भाड़े के आधार पर भंडार को केवल पांच गंतव्य-शिलांग, दीमापुर, इम्फाल के मंत्रीपुखरी, सिलचर और जोरहाट असम राइफल्स के सभी एमजीएआर स्थानों तक सड़क या रेल परिवहन से भेजा जाएगा। केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस पहल केलिए गृहमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि यह समझौता एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि केवीआईसी का किसी सामग्री की आपूर्ति केलिए अर्धसैनिक बलों केसाथ किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का यह दूसरा अवसर है।
केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहाकि मौजूदा दौर में टिकाऊ स्थानीय रोज़गार सृजित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। केवीआईसी और असम राइफल्स ने एकवर्ष की अवधि केलिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे आगे चलकर नवीनीकृत किया जाएगा। उल्लेखनीय हैकि केवीआईसी ने हाल हीमें सीएपीएफ कैंटीनों को शहद, अचार, खाद्य तेल, अगरबत्ती, पापड़, आंवला कैंडी और सूती तौलिये आदि जैसे उत्पादों की आपूर्ति की है।