स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 December 2022 01:49:45 PM
नई दिल्ली/ लखनऊ। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें भारत के महान विज्ञानी और राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का तैलचित्र भेंट किया। प्रधानमंत्री ने इसपर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी की पीठ थपथपाई। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने लखनऊ में महाज के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की, जिसमें महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस ने प्रसन्नता व्यक्त कीकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशके मुस्लिम पसमांदा मुसलमानों के सर्वांगीण विकास केलिए चिंता करते हैं, जो पसमांदा मुसलमानों केलिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं दिखाई देता है।
पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अनवर अंसारी ने कहाकि मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों केलिए चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाएं, पसमांदा मुसलमानों का जीवन सुधारकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ रही हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहाकि राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा प्रधानमंत्री को मदरसे में अध्ययनरत पसमांदा विद्यार्थी का बनाया पूर्व राष्ट्रपति पसमांदा एपीजे अब्दुल कलाम का तैलचित्र भेंट करना इस बात का प्रमाण हैकि भारत निर्माण की प्रक्रिया में सभी वर्गों का योगदान प्रासंगिक है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अकरम कुरैशी, राष्ट्रीय संरक्षक सनोवर अली कुरैशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाइस्ता अख्तर, मिनहाजुद्दीन अंसारी प्रमुख रूपसे उपस्थित रहे।