स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 18 June 2013 09:18:08 AM
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और चीन के प्रेस प्रशासन, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म एवं टेलीविजन मंत्री काई फूचाओ ने मंगलवार को यहां संयुक्त रूप से छह दिवसीय चीनी फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मनीष तिवारी ने कहा कि समय आ गया है कि फिल्म को आदान-प्रदान का एक सक्षम जरिया बनाया जाए। उन्होंने कहा कि चीन में भारतीय फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं और इसके कारण चीन में भारतीय फिल्मों को मंच मिलेगा। इसी तरह भारत में चीन की बनी फिल्मों का स्वागत किया जाएगा, दोनों देश फिल्मों के सह-निर्माण और रेडियो तथा टेलीविजन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाएंगे। इस अवसर पर चीन के सूचना मंत्री ने आशा व्यक्त की कि चीनी फिल्मों से भारत के दर्शकों को चीन के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
इसके पूर्व दोनों मंत्रियों ने एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि चीन भारतीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव-2013 में अपनी बेहतरीन फिल्में भेजेगा। चर्चा के दौरान यह भी तय किया गया कि फिल्म और प्रसारण के क्षेत्र में दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ायेंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 20 से 30 नवंबर 2013 को आयोजित होगा। इसमें चीन अपने यहां की प्रमुख फिल्में और फिल्मकारों को हिस्सा लेने के लिए भारत भेजेगा। दोनों देश अपने-अपने फिल्म एवं टेलीविजन संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।