स्वतंत्र आवाज़
word map

रूस में भारतीय सेना की आतंकवाद रोधी ट्रेनिंग

आतंकवाद पर रूस-म्यांमार की मेजबानी में बहुराष्ट्रीय सैन्याभ्यास

आतंकवाद निरोध में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूती और प्रोत्साहन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 September 2023 01:47:47 PM

multinational military exercise on terrorism hosted by russia-myanmar

नई दिल्ली। भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स केसाथ संबद्ध एक बटालियन के 32 कर्मियों की एक टुकड़ी 25 से 30 सितंबर 2023 तक रूस में आतंकवाद रोधी जमीनी प्रशिक्षण अभ्यास, आसियान रक्षा मंत्री बैठक और प्लस विशेषज्ञ कार्यदल केलिए रवाना हुई। इस बहुराष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास की मेजबानी ईडब्ल्यूजी के सहअध्यक्ष के रूपमें रूस और म्यांमार मिलकर कर रहे हैं। रूस में यह अभ्यास नाएप्यीडॉ म्यामांर में 2 से 4 अगस्त 2023 तक एडीएमएम प्लस ईडब्ल्यूजी की टेबल टॉप अभ्यास के पश्चात हो रहा है।
वर्ष 2017 के बादसे एडीएमएम प्लस बैठक दक्षिण पूर्ण एशिया के देशों (आसियान) तथा प्लस देशों केसाथ वार्तालाप और समन्वय का अवसर प्रदान करती है। शुरुआती एडीएमएम का आयोजन हनोई में 12 अक्टूबर 2010 को किया गया था। इस वर्ष आसियान सदस्यों केसाथ प्लस समूह भी अभ्यास में भागीदारी कर रहा है। अभ्यास के दौरान आतंकवाद रोधी अनेक अभ्यास होंगे। इसमें दृढ़ीकृत क्षेत्र में आतंकवादी समूहों को नष्ट करना भी सम्मिलित होगा। अभ्यास का मुख्य लक्ष्य आतंकवाद रोधी क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना और इसे प्रोत्साहन देना है। आतंकवाद रोधी पर एडीएमएम प्लस ईडब्ल्यूजी भारतीय सेना को आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का एक मंच प्रदान करने केसाथ 12 अन्य देशों केसाथ सहयोग बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा। भारतीय सेना को इस अभ्यास से एक सर्वश्रेष्ठ व्यवसायिक अनुभव प्राप्त होने की भी आशा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]