स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 13 June 2024 06:14:08 PM
मुंबई। नेशनल ज्योग्राफिक की 'बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी' 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उद्घाटन फिल्म होगी। बिली और मौली-प्रेम की असीम गहनता और मानव और प्रकृति केबीच अटूट बंधन को दर्शाती है। एमआईएफएफ 15 से 21 जून 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन फिल्म 15 जून को दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में एकसाथ दिखाई जाएगी। यह फिल्म 17 जून को दिल्ली में 18 जून को चेन्नई में 19 जून को कोलकाता में और 20 जून को पुणे में रेड कार्पेट कार्यक्रम के दौरान भी दिखाई जाएगी। अंग्रेजी में 78 मिनट की चार्ली हैमिल्टन जेम्स निर्देशित बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी एक ऐसे व्यक्ति की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो एक दूरदराज के शेटलैंड द्वीप समूह पर रहते हुए एक जंगली ऊदबिलाव केसाथ अप्रत्याशित दोस्ती करता है।
बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी एक मनमोहक वृत्तचित्र है, जो मौली नामक एक अनाथ ऊदबिलाव की स्कॉटलैंड के शेटलैंड द्वीप समूह के मंत्रमुग्ध तटों पर दिल छू लेने वाली कहानी की आकर्षक जानकारी है। मौली जब बिली और सुज़ैन के एकांत घाट पर आती है तो वह खुदको उनकी देखभाल और स्नेह से गोद में पाती है। बिली जैसेही मौली के चंचल स्वभाव से मंत्रमुग्ध होता है तो उनके बीच एक गहरा प्रेम बंधन विकसित हो जाता है। शेटलैंड की ऊबड़-खाबड़ पृष्ठभूमि में स्नेह और लालसा की इस कहानी से एमआईएफएफ के चयनकर्ता बहुत प्रभावित होने और एमआईएफएफ की उद्घाटन फिल्म बनाने से अपने को नहीं रोक सके। बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी फिल्म में दर्शक संबंध और साहचर्य की परिवर्तनकारी शक्ति को देखते हैं, क्योंकि वे बिली द्वारा मौली को फिर से स्वास्थ्य लाभ दिलाने और उसे जंगल में स्वच्छंद जीवन जीने केलिए तैयार करने, प्रेम की जटिलताओं और मनुष्य और प्रकृति केबीच अटूट संबंध को देखते हैं।
बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी फिल्म 15 जून को भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (एनएमआईसी) मुंबई के पेडर रोड में दोपहर 2:30 बजे प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, एनएफडीसी टैगोर फिल्म सेंटर, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया में (15 जून दोपहर 2.30 बजे) एक ही समय में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। चार्ली हैमिल्टन जेम्स एक प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता हैं, उन्हें रचनात्मक वृत्तचित्रों ने प्रसिद्धी दिलाई और वे वन लाइफ वृत्तचित्र केलिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने माई हैल्सन रिवर केसाथ अपने निर्देशन की शुरुआत की और एमेजन में जगह खरीदी तथा वहां के रोमांच को वृत्तचित्र लघु श्रृंखला आई बॉट ए रेनफॉरेस्ट में प्रदर्शित किया। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों केलिए सबसे पुराने और सबसे बड़े फिल्म समारोह की मान्यता प्राप्त है।
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वृत्तचित्र, लघुकथा और एनीमेशन फिल्मों की कला के महोत्सव के 18वें वर्ष का प्रतीक है। यह वर्ष 1990 में शुरू किया गया और अब भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दुनियाभर के सिनेमा में रूचि रखने वाले लोगों को आकर्षित करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूपमें विकसित हुआ है। इस वर्ष का उत्सव भी विशेष होगा, क्योंकि इसमें 38 से अधिक देश भाग ले रहे हैं, जिसमें दिल्ली, कोलकाता, पुणे और चेन्नई में 1018 प्रविष्टियां और कई समानांतर प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें इस वर्ष 300 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 25 से अधिक आकर्षक मास्टर क्लास और फिल्म निर्माताओं संतोष सिवन, ऑड्रियस स्टोनीस, केतन मेहता, शौनक सेन, रिची मेहता और जॉर्जेस श्विजगेबेल जैसे दिग्गजों केसाथ पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी। इसमें एनिमेशन क्रैश कोर्स और वीएफएक्स कार्यशाला सहित कई कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जो फिल्म निर्माण की दुनिया में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।