स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 October 2013 10:07:21 AM
नई दिल्ली। असम की बालिका छात्राओं के एक समूह ने 25 अक्तूबर 2013 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की। इस अवसर पर प्रणब मुखर्जी ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सेना के प्रयासों की सराहना की। इससे भारत की विविध संस्कृति के साथ उनके रचनात्मक वर्षों में इन छात्राओं के संबंधों में मजबूती आयेगी। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इस सद्भावना यात्रा से इन छात्राओं को भारत के समृद्ध इतिहास और देश की उन्नति और विकास को समझने में सहायता मिलेगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में भाषा, खान-पान, जीवन-शैली आदि क्षेत्रों में अंतर हो सकता है, लेकिन महान देश-भारत के लोगों के बीच आपस में साझा संबंध हैं। छात्राओं का ये समूह राष्ट्रीय एकता एवं शिक्षा प्रेरक यात्रा के रूप में इस समय दिल्ली में है। आगरा और अमृतसर की दो डोगरा इकाई ने सद्भावना यात्रा के तहत इस दौरे को आयोजित किया है। छात्राओं का समूह उग्रवाद की समस्या से ग्रस्त असम के सोनितपुर जिले के दूरदराज इलाके बतासीपुर क्षेत्र से है।