स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 November 2013 08:46:04 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री मनीष तिवारी ने लुधियाना में बीएसएनएल भवन में आकाशवाणी के एफएम गोल्डस स्टूडियो और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब से संसद सदस्य सुखदेव सिंह लिबरा भी मौजूद थे। लुधियाना का एमएफ गोल्ड स्टूडियो जिले की जरूरतों के मुताबिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में मद्दगार होगा। स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस चैनल से हर रोज दो घंटे प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक और शाम को 6 बजे से 7 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक आर वेंकटेश्व, मुख्य इंजीनियर आरके बुद्धिराजा और अपर महानिदेशक विजय लक्ष्मी छाबड़ा भी मौजूद थीं।