स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 November 2013 08:02:07 AM
नई दिल्ली। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों ने नई दिल्ली में तीसरे ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन (आईसीसी) के दौरान 22 नवंबर 2013 को एक संयुक्त 'दिल्ली समझौते' पर हस्ताक्षर किए। आपसी विश्वास और सम्मान के सिद्धांत को प्रतिबिंबित करने वाले ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने प्रतिस्पर्धा कानून और नीति के बारे में इन देशों के प्राधिकरणों के बीच अच्छा संपर्क स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया, ताकि ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के बीच संबंधों में सुधार किया जा सके और उन्हें और मजबूत बनाया जा सके।
ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों ने प्रतिस्पर्धा एजेंसियों के बीच तकनीकी सहयोग के फायदों को स्वीकार करते हुए प्रतिस्पर्धा कानूनों को मजबूती और प्रभावकारी तरीके से लागू कर, प्रतिस्पर्धा नीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। ब्रिक्स के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों ने प्रतिस्पर्धा का समर्थन करने के लिए इन देशों की संबद्ध वेबसाइटों पर तीसरे ब्रिक्स आईसीसी की सामग्री के प्रकाशन की सिफारिश की।
ब्रिक्स के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों ने 2015 के दौरान चौथे ब्रिक्स आईसीसी के आयोजन का समर्थन किया। दिल्ली समझौते पर ब्राजील की प्रतिस्पर्धा नीति प्रणाली के सीएडीई कमिश्नर एलेससांद्रों सेराफिन ओक्तावियानी लुईस, रूस की फ्रेडरल एंटीमोनोपोली सर्विस के एफएएस के उपप्रमुख आंद्रे सरीकोवस्की, भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष अशोक चावला चीन के उद्योग और वाणिज्य प्रशासन के उपमंत्री सन होंगची और दक्षिण अफ्रिका के प्रतिस्पर्धा आयोग के कार्यकारी कमिश्नर तेंबिनकोस बोनाकेले ने हस्ताक्षर किए।