स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 26 December 2013 02:11:32 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय रेल संग्रहालय 25 दिसंबर 2013 को वार्षिक क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया। क्रिसमस के माहौल को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस के पेड़ को विभिन्न खिलौनों, सितारों और आकर्षक उपहारों से सजाया गया। संग्रहालय में लोकप्रिय खिलौना रेलगाड़ी के रेल पटरी पर दौड़ने के अलावा जादू, कठपुतली और फिल्म प्रदर्शनी से जुड़े कार्यक्रम खास आकर्षण का केंद्र रहे। आगंतुक रॉयल मोनो रेल ऑफ पटियाला स्टेट पर सवारी का आनंद उठा सके। पुरानी मोनो रेल उन इंजनों में से एक है, जो भाप से चलती है।
इस मौके पर पॉपकॉर्न, कुल्फी और अन्य स्वादिष्ट अल्पाहार उपलब्ध थे। आगंतुक कुल्हड़ चाय की चुस्की लेते हुए खिलौना रेलगाड़ी पर सवारी का लुत्फ उठा रहे थे। संग्रहालय सुबह 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक खुला रहेगा। संग्रहालय के द सोवनिर शॉप से लोग बतौर निशानी कॉफी मग, स्टेशन घड़ी, इंजन का छोटा प्रारूप और अन्य प्रकार की यादगार चीजों की खरीददारी भी कर सकेंगे। क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज से जुड़ा साजो-सामान भी उपलब्ध रहा। एनआरएम के निदेशक उदय सिंह मीणा ने इस मौके को न गंवाते हुए लोगों को कार्निवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।