स्वतंत्र आवाज़
word map

सच्‍चर समिति की सिफारिश पर वक्‍फ़ निगम

सोनिया गांधी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री कल करेंगे उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 January 2014 09:04:10 PM

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल सच्‍चर समिति की सिफारिश के अनुरूप स्‍थापित राष्‍ट्रीय वक्‍फ़ विकास निगम लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे। यूपीए और राष्‍ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगी। यह निगम अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत एक नया केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम होगा। वक्‍फ़ निगम सामुदायिक कल्‍याण के लिए और विशेष रूप से भारत में मुस्‍लिमों के लिए वक्‍फ़ संपत्‍तियों के विकास की दृष्‍टि से एक महत्‍वपूर्ण संस्‍था होगी।
दुनिया भर में भारत में सबसे ज्‍यादा वक्‍फ़ संपत्‍तियां हैं। इस समय 4.9 लाख वक्‍फ़ संपत्‍तियां पंजीकृत हैं और इन संपत्‍तियों से लगभग 163 करोड़ रूपए की वार्षिक आमदनी होती है। सच्‍चर समिति का अनुमान है कि यदि इन संपत्‍तियों को सही तरीके से विकसित किया जाए, तो कम से कम 10 प्रतिशत के लाभ के आधार पर इन संपत्‍तियों से 12 हजार करोड़ रुपए की सालाना आमदनी मिल सकेगी। यह निगम सामुदायिक विकास कार्यों के लिए राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वक्‍फ़ बोर्डों और मुतवल्‍लियों के साथ मिलकर वक्‍फ़ संपत्‍तियों के विकास के लिए वित्‍तीय साधन जुटाएगा।
अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय का कहना है कि भारत सरकार ने हाल में वक्‍फ़(संशोधन) अधिनियम 2013 बनाया है। इससे वक्‍फ़ संपत्‍तियों के प्रशासन में पारदर्शिता आएगी और अल्‍पसंख्‍यकों की भलाई के लिए वक्‍फ़ की जमीनों के विकास और इस्‍तेमाल के लिए जरूरी माहौल बनेगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]