स्वतंत्र आवाज़
word map

यूएई के भारतीय मिशन में शिकायत दर्ज कराएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 25 February 2014 11:10:22 PM

नई दिल्‍ली। भारतीय नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए यूएई के भारतीय मिशन में समर्पित सामुदायिक कार्य खंड गठित किया गया है। सामुदायिक कार्यक्रम यूएई में भारतीय नागरिकों के अनियमित रिहाइश से संबंधित मामलों तथा संबंधित व्‍यक्ति को वापस भेजने के मामलों का भी निपटान करता है। इनके अलावा, दुबई में एक भारतीय कामगार संसाधन केंद्र (आईडब्‍ल्‍यूआरसी) कार्यरत है, जो भारतीय कामगारों की शिकायतों का समाधान करता है। इसके साथ ही यह विपदाग्रस्‍त भारतीयों को नि:शुल्‍क कानूनी, मनोवैज्ञानिक तथा वित्‍तीय सलाह भी देता है। यह भारतीय कामगारों को शिक्षित करने के लिए प्रमुख श्रमिक कैंपों में जागरूकता अभियान भी चलाता है। सरकार ने विदेश गमन करने वाले भारतीय कामगारों की समस्‍याओं का निपटारा करने के लिए सु‍दृढ़ व्‍यवस्‍था की हुई है, जिनमें भारतीय कामगार संसाधन केंद्र सलाह देने और सहायता के लिए हेल्‍पलाइन सुविधा एवं भारतीय समुदाय कल्‍याण निधि शामिल है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]