स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-रूस में सीईसीए अध्ययन दल पर सहमति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 February 2014 08:41:06 PM

anand sharma and dmitry rogozin

नई दिल्‍ली। भारत और रूस कस्टम यूनियन सदस्य देशों जैसे रूसी संघ, कजाकिस्तान और बेलारूस के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग अनुबंध (सीईसीए) के कार्यक्षेत्र का अध्ययन करने के संयुक्त अध्ययन दल की स्थापना करने के प्रस्ताव पर सहमत हो गये हैं। यह जानकारी आज केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और रूस के उप-प्रधानमंत्री डीमिट्री रोगोजिन के मध्य हुई बैठक के दौरान दी गई। इस अध्ययन दल के गठन के बारे में रूस की और से प्राप्त समर्थन को ध्यान में रखते हुए रूस से यह अनुरोध किया गया कि यूरेशिया आर्थिक आयोग में भी सीईसीए की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए।
रूस की ओर से एग पाउडर की बाजार में पहुंच से संबंधित मामलों का समाधान भी सुझाया गया और जानकारी दी गई की भारतीय कंपनियों को कस्टम यूनियन बाजारों के लिए एग पाउडर के निर्यात के लिए सहमति मिलनी शुरू हो गई है। व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-रूस कार्य दल की 10-11 सितंबर 2013 को हुई बैठक के दौरान रूस ने यह बताया था कि अगर भारतीय उत्पाद कस्टम यूनियन की जरूरतों और मानदंडों को पूरा करें तो बाजार पहुंच उपलब्ध कराई जा सकती है।
दोनों पक्षों ने पहचान की गई प्राथमिकता परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। इन परियोजनाओं में केए-226टी हल्के हेलीकॉफ्टरों के निर्माण के लिए संयुक्त भारतीय-रूसी उद्यमों की स्थापना, सिविल हवाई जहाज के विकास के लिए भारतीय कार्यक्रम हेतु निविदा में भागीदारी के लिए जेएससी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कार्पोरेशन की स्थापना आदि शामिल हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]