स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 February 2014 07:58:09 PM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते की अगली किस्त जारी 1 जनवरी 2014 से मिलेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते और पेंशनरों के लिए मंहगाई राहत की अतिरिक्त किस्त 1 जनवरी 2014 से जारी करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इस किस्त की राशि नकद में दी जाएगी, लेकिन यह मार्च 2014 के वेतन से पहले नहीं मिलेगी।
इसके साथ ही मंहगाई भत्ते की दर पहली जनवरी 2014 से 90 प्रतिशत से 10 प्रतिशत बढ़कर 100 प्रतिशत हो गई है। यह वृद्धि छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है। मंहगाई भत्ते और मंहगाई राहत की इस किस्त से सरकारी खजाने पर वार्षिक 11074.80 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा और वित्त वर्ष 2014-15 के लिए (जनवरी 2014 से फरवरी 2015 तक के 14 महीनों के लिए) यह राशि 12920.60 करोड़ रुपये होगी।