स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 February 2014 08:02:03 PM
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड को वित्तीय सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा कंपनी को अन्य सहायताएं भी प्रदान की जाएंगी, जिनमें कार्यशील पूंजी उद्देश्य के लिए गैर-योजना ऋण के तौर पर 75 करोड़ रूपये, दो वर्षों के दौरान 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर 61.04 करोड़ रूपये का गैर-योजना ऋण, कर्मचारियों की अवकाश प्राप्त करने की आयु 58 से 60 वर्ष करने के लिए कंपनी को अधिकृत करना आदि शामिल हैं।
इस प्रस्ताव में गैर-योजना ऋण के रूप में कुल वित्तीय खर्च 136.04 करोड़ रूपये है। कारोबार में बढ़ोतरी के कारण कंपनी दोबारा प्रतिस्पर्द्धा में आ जायेगी और उसका सकारात्मक विकास होगा। इसके अलावा 1997 की वेतन वृद्धि को कार्यान्वित करने और कर्मचारियों की अवकाश प्राप्ति की उम्र बढ़ाने के कारण कर्मचारियों को बहुत प्रेरणा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी का मुख्यालय बैंगलुरू में है और बैंगलुरू सहित पिंजौर (हरियाणा), कलामासैरी (केरल), हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) और अजमेर (राजस्थान) में उसकी निर्माण इकाइयां काम कर रही हैं।